नई दिल्ली। भारतीय पासपोर्ट से राष्ट्रीयता का कॉलन हटा दिया गया है। इस तरह का मैसेस पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन ऐसा कोई भी दावा सरकार द्वारा नहीं किया गया है। इसका खंडन सरकारी न्यूज एजेंसी पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर किया है।
इस पर न करें यकीन
“भारत सरकार ने भारतीय पासपोर्ट से राष्ट्रीयता का कॉलम हटा दिया गया है।” ऐसे फेक मैसेज से आपको सतर्क रखने की जरूरत है। ये मैसेज पूरी तरह से झूठा है। साथ ही इस तरह के मैसेस से सतर्क रहने और इसे न फैलाने की सलाह पीआईबी ने दी है। पीआईबी का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस तरह के कोई भी निर्देश जारी नहीं किए हैं।
एक #WhatsApp मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने भारतीय पासपोर्ट से राष्ट्रीयता का कॉलम हटा दिया है। #PIBFactCheck
▶️यह दावा फर्जी है।
▶️भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट से सम्बंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। pic.twitter.com/6XslGegL2L
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 13, 2021
पूरी तरह गलत है दावा
पासपोर्ट को लेकर किया गया इस तरह का दावा बिल्कुल गलत है। इस मैसेज के तेजी से वायरल होने के बाद केंद्र सरकार की एजेंसी प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज का फैक्टचेक (@PBIFactCheck) किया है। पीआईबी ने इस मैसेज को फर्जी बताया है। PIB फैक्ट चेक ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है। पीआईबी ( PIB Fact Check) ने ट्वीट करते हुए बताया कि यह दावा बिल्कुल फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय लिया गया है। साथ ही PIB ने ट्वीट लोगों से अपील भी की है कि कृपया इस तरह के मैसेज को शेयर न करें।