Advertisment

Facial Hair Removing tips: चेहरे पर हैं अनचाहे बाल, हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Facial Hair Removing Tips: चेहरे पर उगने वाले अनचाहे बालों को नैचुरल तरीके से दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे और उपाय।

author-image
Preeti Dwivedi
Facial Hair Removing tips: चेहरे पर हैं अनचाहे बाल, हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Facial Hair removing tips: महिलाओं के चेहरे पर हल्के रंग के बाल होना आम बात है, लेकिन जब चेहरे पर अनचाहे बाल आ जाते हैं तो ये चेहरे की सुंदरता में दाग लगा देते हैं। ऐसे में यदि आप भी चेहरे पर अनचाहे बालों से परेशान हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे क्या हैं। जिससे आप नैचुरल तरीके से बड़ी ही आसानी से इन अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे घरेलू उपाय

Advertisment

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे (Facial Hair Removing Home Remedies)

  • चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए अंडे की सफेदी और कॉर्न स्टार्च

यदि आप भी चेहरे पर अनचाहे बालों (Facial Hair removing tips) से परेशान हैं तो इसके लिए आप अंडे की सफेदी और कॉर्न स्टार्च का नुस्खा अपना सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में आधा चम्मच कॉर्न स्टार्च और एक अंडे के सफेद हिस्से (Egg White) को मिला लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच चीनी डालें। इस पेस्ट को चेहरे पर लेयर बनाते हुए लगाएं। फिर इसे सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे उल्टी दिशा यानि आपोजिट डायरेक्शन में खीचते हुए निकालें। ताकि इसके साथ चेहरे के अनचाहे बाल ​साथ में निकल जाएं।

  • चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए शहद और चीनी

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए (Facial Hair removing tips) घरेलू नुस्खे में दूसरा तरीका शहद और चीनी का है। इसके लिए आप इन दोनों चीजों का वैक्स (Wax) बना लें। ये घरेलू नुस्खा चेहरे से अनचाहे बालों को तुरंत हटा देगा। इसके लिए एक कटोरी लें 2 चम्मच चीनी यानि शकर, एक चम्मच शहद और एक चम्मच ही पानी मिला लें। इसे 30 सेंकेंड के लिए गर्म करें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएंं। इस पर कॉटन की स्ट्रिप रखें।

Advertisment
  • चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए पपीता और हल्दी

पापैन नामक एंजाइम से युक्त पपीता चेहरे पर अनचाहे बालों को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे (Facial Hair removing tips) के रूप में बेहतरीन काम करता है। ये नुस्खा फेशियल हेयर (Facial Hair) को हटाने में काफी सहयोगी होता है। पपीते का उपयोग चेहरे पर करने से त्वचा में ग्लो आता है। इसके लिए एक कटोरी में पपीते का टुकड़ा और आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इस पैक को हल्के से रगड़ते हुए हटा लें।

नोट: इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य सूचनाओं और ज्ञान पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

unwanted Hair Removing tips, unwanted Hair Removing tips in hindi, Hair Removal Home Remedies, anchate baalon ko hatane ke gharelu upay, gharelu nuskhe, hair removal, चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खेचेहरे के अनचाहे बाल, चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू नुस्खे 

Advertisment

anchate baalon ko hatane ke gharelu upay gharelu nuskhe hair removal Hair Removal Home Remedies unwanted Hair Removing tips unwanted Hair Removing tips in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें