/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-86.jpg)
Tata Nexon Facelift Variant : अगर आप कार के शौकीन है तो ये खबर आपको खुश कर देगी जी हां जल्द ही देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ( Tata Moters) अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार टाटा नेक्सन (Tata Nexon) आने वाली है जिसके फीचर्स आपके लिए शानदार होगे।
जानिए कैसा रहेगा टाटा नेक्सन की स्टाइल
आपको टाटा नेक्सन कार की नई डिजाइन के बारे में बताए तो ये बहुत आकर्षक है जिसमें मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स कनेक्टेड एलईडी हेडलैंप, फ्रंट में नया स्लीक ग्रिल, बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए चौड़ा एयर डैम, रेक विंडस्क्रीन के अलावा इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स देखने मिलने वाला है। वही पर इसके डिजाइन में आपको बैक साइड में कनेक्टेड-टाइप एलईडी टेललैंप्स मिलने वाला है। आप इसके इंजन को लेकर भी अलग अंदाज देखने वाले है जी हां इसमें इंजन के तौर पर पहला 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 L टर्बो डीजल इंजन है. अब इसमें 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। आने वाली नेक्सन में नया 1.5-L पेट्रोल इंजन मिलेगा।
2024 Tata Nexon facelift - Front Spied – New Grille, LED Bar, Sportier Look 2nd major refresh
New design philosophy - Curvv SUV & Sierra EV.
What can we expect from Nexon facelift ️♂️
Front & rear section-significant changes- full width LED light bar, repositioned headlamps
1/2 pic.twitter.com/7jPajc0VTa— RushLane (@rushlane) March 8, 2023
और क्या मिलते है आकर्षक फीचर्स
आपको टाटा नेक्सन की कार में फीचर्स के तौर पर फेसलिफ्ट में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ, हरमन साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), तीन ड्राइव मोड्स के अलावा सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ-साथ एसी वेंट्स और रेन सेन्सिंग वाइपर जैसे फीचर्स मिलेगे।
कितने में खरीदे टाटा की कार
कार के शौकीनों के लिए टाटा नेक्सन की कार में केवल फीचर्स मिले है वहीं पर इसकी कीमत इसके मौजूदा मॉडल ऊपर ही होगी। जहां पर देश में 7.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में कार बिक सकती है। जिस कार में मारुति सुजुकी की ब्रेजा किआ सोनेट, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, महिंद्रा एक्सयूवी300 महिंद्रा बोलेरो नियो, होंडा डब्ल्यूआर-वी हुंडई वेन्यू, निसान किक्स जैसी कारों से टक्कर रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें