Advertisment

Facebook Tips And Tricks: फेसबुक पर आपकी जासूसी कौन करता है, इस ट्रिक से सब चल जाएगा पता

Facebook Tips And Tricks: फेसबुक पर आपकी जासूसी कौन करता है, इस ट्रिक से सब चल जाएगा पता Facebook Tips And Tricks: Who Spying You On Facebook, Everything Will Be Known By This Trick

author-image
govind Dubey
Facebook Tips And Tricks: फेसबुक पर आपकी जासूसी कौन करता है, इस ट्रिक से सब चल जाएगा पता

नई दिल्ली। Facebook Tips And Tricks: फेसबुक (Facebook) का उपयोग करोड़ो लोग करते हैं। वहीं भारत में भी फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है। फेसबुक पर लोग एक दूसरे रिक्वेस्ट भेजने के साथ—साथ खुद जुड़ी हुई बहुत सी जानकारी डालते हैं। फेसबुक के जरिए किसी की भी पर्सनल इंफॉर्मेशन देखी जा सकती है। वहीं हम आपको एक ऐसी सिंपल ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपको चुटकियों में पता चल जाएगा कि कौन आपकी प्रोफाइल पर आकर ताका—झांकी करता है।

Advertisment

कम्प्यूटर की पड़ेगी जरूरत

इस ट्रिक के जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल कौन देखता है। लेकिन यह ट्रिक सिर्फ लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ही काम करती है। मोबाइल से इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल चेक कर रहा है तो फॉलो करिए ये स्टेप्स...

फॉलो करिए यह स्टेप्स

सबसे पहले अपना ब्राउजर खोलकर फेसबुक लॉग इन करें।

फेसबुक लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफाइल पर जाएं।

उसके बाद आप राइट क्लिक करिए और View Page Source पर जाइए।

व्यू पेज सोर्स पर जाने के लिए आप CTRL+U कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

CTRL+F करके आप BUDDY_ID सर्च कीजिए।

उसके आगे 15 डिजिट होंगे, आपको उसको कॉपी करना होगा।

कॉपी करने के बाद आपको डिजिट डालने होंगे. उसके बाद सर्च करने के बाद, जिसने आपकी प्रोफाइल को देखा है, उसको आप देख पाएंगे।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें