Facebook Layoffs: ट्वीटर के कर्मचारियों के बाद फेसबुक के कर्मचारियों की नौकरी भी खतरे में आने की खबर सामने आई है जहां पर जल्द मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) की कंपनी ने आने वाले दिन 9 नवंबर से अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू करने की तैयारी कर ली है।
जानें क्या कहती है रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, रिपोर्ट के मुताबिक मेटा इसी बुधवार यानी 9 नवंबर से कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है जहां पर कहा जा रहा है कि, इस छंटनी का असर कंपनी के हजारों एंप्लाइज पर पड़ेगा। यह मेटा के इतिहास में पहली बार होगा कि, बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को हटाया जाएगा। बता दें कि, मेटा के पास कुल 87,000 कर्मचारी काम करते हैं।
जानें कंपनी कर रही छंटनी
आपको बताते चलें कि, मेटा के शेयरों में इस साल भारी गिरावट देखी गई है और इसके शेयर कुल 73 फीसदी नीचे आ चुके हैं. साल 2016 के अपने निचले स्तर से ज्यादा गिरने के बाद इस कंपनी के शेयर अमेरिकी बाजारों के S&P 500 इंडेक्स के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयर बन चुके है. मेटा के शेयरों की वैल्यू में इस साल करीब 67 अरब डॉलर की कमी आई है। कहा जा रहा है कि, बड़े पैमाने पर होगी और हजारों कर्मचारियों को उनकी नौकरी से निकालने की योजना बन गई है लेकिन कंपनी कुछ नहीं जवाब दे रही है।