Advertisment

Facebook Job Cut : फेसबुक में हजारों लोगों की जाने वाली है नौकरी ! जानें क्या होता है Quiet Layoff

author-image
Bansal News
Facebook Job Cut : फेसबुक में हजारों लोगों की जाने वाली है नौकरी ! जानें क्या होता है Quiet Layoff

Facebook Job Cut : दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को झटका लगने वाला है जहां पर Meta में अपनी नौकरी गंवाने वालों की संख्या 12 हजार से ज्यादा पहुंच सकती है। जी हां फेसबुक ने अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है जिसमें छंटनी को Quiet Layoff का नाम दिया जा रहा है जिसके जरिए कर्मचारियों को हटा दिया जा रहा है।

Advertisment

जानें क्या होता है Quiet Layoff 

फेसबुक इन दिनों अपनी मेटा को विस्तार देने में लगी हुई है जहां पर कर्मचारियों को हटाने के लिए क्वायट लेऑफ Quiet Layoff  अपनाया जा रहा है जिसमें ऐसे कर्मचारियों को हटाया जाएगा जो परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. अगले कुछ हफ्तों में Facebook Job Cut लागू कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि, इसमें बीते कुछ महीने से फेसबुक में एंप्लॉई खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. खासकर जब से कंपनी ने हायरिंग रोकने की घोषणा की। सभी कर्मचारी अपनी नौकरी बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है ताकि नौकरी बचाई जा सके। बता दें कि, हाल ही में फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg ने फेसबुक में हायरिंग रोकने का ऐलान किया था. लेकिन तब कंपनी के कुछ हिस्सों के लिए ही ऐसा किया गया था. अब जुकरबर्ग ने ज्यादातर विभागों में भर्ती रोक दी है। जहां पर सभी जगहों से हायरिंग रोकी जा रही है।

छोटी टीम करने की तैयारी

आपको बताते चलें कि, इसे लेकर Facebook CEO ने कहा, ‘हमारा प्लान अगले साल तक लोगों को कम करना है. कई टीमें छोटी कर दी जाएंगी. ताकि हम दूसरे क्षेत्रों में अपनी एनर्जी शिफ्ट कर सकें.’ ऐसा कहा जा रहा है फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने आर्थिक मंदी के मद्देनजर कॉस्ट कटिंग लागू की है. कई कर्मचारियों को 30 से 60 दिन का नोटिस दे दिया गया है ताकि वे दूसरी नौकरी ढूंढ सकें। इस प्रकार से नौकरी निकाले जाने से कर्मचारियों मे डर का माहौल है।

जॉब अलर्ट facebook job alert mark zuckerberg मार्क जुकरबर्ग it jobs facbook 12000 jobs cut facebook hiring facebook job cut facebook job cut news facebook job news in hindi fecabook jobs job news hindi meta hiring meta jobs आईटी जॉब न्यूज फेसबुक जॉब फेसबुक जॉब कट फेसबुक में नौकरी फेसबुक हायरिंग मेटा जॉब
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें