हाइलाइट्स
-
2021 में हुआ था फेसबुक इंस्टा और व्हाट्सएप का सर्वर डाउन
-
दुनिया भर में फेसबुक के 200 करोड़ डेली एक्टिव यूजर हैं
-
एलन मस्क ने कसा तंज बोले-‘हमारा सर्वर चल रहा है’
Facebook Instagram Server: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टग्राम मंगलवार को अचानक पूरी दुनिया में ठप्प हो गया है. जिसे लेकर यूजर्स लगातार परेशान होते रहे. मेटा प्लेटफॉर्म के फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक ठप होने के बाद लाखों यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की है.
इस तरह ठप हुआ सर्वर
मंगलवार को रात 8.50 पर फेसबुक का Login सेशन अचानक बंद हो गया. इसके बाद यूजर्स के अकाउंट लॉगआउट हो गए. इसके अलावा कुछ यूजर्स के Instagram अकाउंट भी डाउन हो गए. यह समस्या पूरी दुनिया के फेसबुक और इंस्टा यूजर को हुई. इसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फेसबुक के सर्वर बंद होने को लेकर अपनी भड़ास निकाली. हालांकि लगभग एक घंटे के बाद फेसबुक का सर्वर चालू हो गया.
मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने दी सफाई
मेटा का फेसबुक और इंस्टाग्राम भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में डाउन हुआ. जिसके कुछ देर बाद ही मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने सफाई दी है. एंडी स्टोन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं. इसे जल्द ठीक किया जाएगा. हालांकि अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ठीक से काम कर रहा है. जिससे यूजर्स ने राहत की सांस ली है.
‘एक्स’ ने कसा व्यंग
फेसबुक के सर्वर (Facebook Instagram Server) डाउन होने के बीच एक्स ने यूजर्स के मजे लिए. एक्स के ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा है कि हम जानते हैं की आप यहां क्यों हैं? वहीं दूसरे पोस्ट में एक्स ने लिखा की आप ये पोस्ट पढ़ पा रहे हैं इसका मतलब है हमारा सर्वर चल रहा है.
If you’re reading this post, it’s because our servers are working
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024
we know why you’re all here rn
— X (@X) March 5, 2024
कई बार हो चुका है सर्वर डाउन
2021 में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटस्एप तीनों के सर्वर साथ में हुए थे डाउन. 2023 में भी हुआ था सर्वर डाउन. बता दें फेसबुक अकेले पर दुनिया भर में 200 करोड़ डेली एक्टिव यूजर हैं. वहीं अकेले भारत में फेसबुर के 30 करोड़ यूजर हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.