Advertisment

Facebook: फैल रही है देश में नफरत और हिंसा? जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

Facebook: फैल रही है देश में नफरत और हिंसा? जानिए क्या कहती है रिपोर्ट Facebook: Hate and violence is spreading in the country? Know what the report says

author-image
Bansal News
Facebook: ट्विटर के बाद फेसबुक को लगा झटका, दिल्ली दंगा मामलों में पेशी से छूट नहीं

न्यूयॉर्क। फेसबुक के आंतरिक दस्तावेज बताते हैं कि कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार भारत में भ्रामक सूचना, नफरत वाले भाषण और हिंसा पर जश्न से जुड़ी सामग्री की समस्या से संघर्ष कर रही है। अमेरिकी मीडिया में आई खबर के मुताबिक सोशल मीडिया के शोधकर्ताओं ने रेखांकित किया है कि ऐसे समूह और पेज हैं जो ‘‘ भ्रामक, भड़काऊ और मुस्लिम विरोधी सामग्री से भरे हुए हैं।’’ न्यूयॉर्क टाइम्स में शनिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक फेसबुक के शोधकर्ताओं ने फरवरी 2019 में नए उपयोकर्ता अकाउंट बनाए ताकि देखा जा सके कि केरल के निवासी के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट कैसा दिखता है।

Advertisment

अखबार के मुताबिक, ‘‘अगले तीन सप्ताह तक अकाउंट को सामान्य नियम के तहत चलाया गया। समूहों से जुड़ने, वीडियो और साइट के नए पेज को देखने के लिए फेसबुक की कलन विधि (अल्गोरिद्म) द्वारा की गई सभी अनुशंसाओं का अनुपालन किया गया। इसका नतीजा रहा है कि उपयोगकर्ता के सामने नफरत वाले भाषण, भ्रामक सूचना और हिंसा पर जश्न मनाने की बाढ़ आ गई, जिसका दस्तावेजीकरण फेसबुक ने अपनी आंतरिक रिपोर्ट में किया है और उस महीने के अंत में संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित की गई।’’

न्यूयॉर्क टाइम्स और एसोसिएटेड प्रेस सहित समाचार संगठनों के समूह को प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘आंतरिक दस्तावेज दिखाते हैं कि कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार में भ्रामक सूचना, नफरत फैलने वाले भाषण और हिंसा का जश्न मनाने वाली सामग्री से संघर्ष कर रही है।’’ फेसबुक की रिपोर्ट के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि भारत में मान्यता प्राप्त 22 भाषाओं में से केवल पांच भाषाओं में ही कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर सामग्री का विश्लेषण करने की सुविधा है, लेकिन इनमें हिंदी और बांग्ला भाषा अबतक शामिल नहीं है।

facebook World News in Hindi world news website US News New York Times फेसबुक Facebook Live facebook news mark zuckerberg facebook name change मार्क जुकरबर्ग eu fines facebook facebook data Facebook Fine facebook fined facebook leak facebook uk facebook whistleblower American media Big disclosure about Facebook facebook frances haugen facebook hearing Facebook in India Facebook internal documents Facebook misinformation facebook name facebook papers facebook recent report facebook recent report on india Facebook silence facebook single name facebook testimony facebook whistleblower hearing frances haugen facebook hate content and other materials in India Hate Speech hate speech on facebook how to change facebook name how to change facebook profile name mininformation on facebook nome facebook single name on facebook social media platform unable to deal with misleading information फेसबुक इंटरनल रिपोर्ट फेसबुक न्यूज यूएस न्यूज वर्ल्ड न्यूज हेट स्पीच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें