Advertisment

Facebook Hack: क्या आपका फेसबुक हो गया हैक? न्यूजफीड्स में नजर आए ये पोस्ट्स, जानें क्या है माजरा

अजीब जीहां, देखने पर न्यूड फीड में कुछ अजीब से पोस्ट्स नजर आ रहे है जिसकी तादाद इतनी है कि, पूरा फेसबुक मीडिया हैक हो गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने दी है।

author-image
Bansal News
Facebook Hack: क्या आपका फेसबुक हो गया हैक? न्यूजफीड्स में नजर आए ये पोस्ट्स, जानें क्या है माजरा

Why Facebook Hacked: क्या आज आपको भी आज फेसबुक चलाने पर लग रहा है अजीब जीहां, देखने पर न्यूड फीड में कुछ अजीब से पोस्ट्स नजर आ रहे है जिसकी तादाद इतनी है कि, पूरा फेसबुक मीडिया हैक हो गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने दी है।

Advertisment

क्या है इसकी वजह

यहां पर अपनी न्यूजफीड्स देखने पर लगता है कि, किसी सेलेब्रिटी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है या कई लोगों की फीड्स एक साथ नजर आ रही है। यहां पर कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही हैक होने की खबर है बल्कि सामने आ रहा है कि, इसकी वजह ग्लिच या मालफंक्शनिंग है। बताते चले कि, अनजान लोगों की पोस्ट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, यह दिक्कत 12 बजे से सामने आई है।

publive-image

जल्द ठीक होगी समस्या

बताया जा रहा है कि, ग्लिच की वजह से इस प्रकार की समस्या आ रही है जिसे जल्द गी ठीक कर लिया जाएगा। वहीं पर इस प्रकार की दिक्कत के बीच सोशल मीडिया पर फैसबुक हैक ट्रेंड हो रहा है तो वहीं पर लोग मीम्स बना रहे है। बड़े शहरों में इस प्रकार की समस्या दिखी थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें