/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/NEETESH-PSD-38.jpg)
Why Facebook Hacked: क्या आज आपको भी आज फेसबुक चलाने पर लग रहा है अजीब जीहां, देखने पर न्यूड फीड में कुछ अजीब से पोस्ट्स नजर आ रहे है जिसकी तादाद इतनी है कि, पूरा फेसबुक मीडिया हैक हो गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने दी है।
क्या है इसकी वजह
यहां पर अपनी न्यूजफीड्स देखने पर लगता है कि, किसी सेलेब्रिटी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है या कई लोगों की फीड्स एक साथ नजर आ रही है। यहां पर कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और ना ही हैक होने की खबर है बल्कि सामने आ रहा है कि, इसकी वजह ग्लिच या मालफंक्शनिंग है। बताते चले कि, अनजान लोगों की पोस्ट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, यह दिक्कत 12 बजे से सामने आई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Fa569JmXwAA6Vh_-258x559.jpg)
जल्द ठीक होगी समस्या
बताया जा रहा है कि, ग्लिच की वजह से इस प्रकार की समस्या आ रही है जिसे जल्द गी ठीक कर लिया जाएगा। वहीं पर इस प्रकार की दिक्कत के बीच सोशल मीडिया पर फैसबुक हैक ट्रेंड हो रहा है तो वहीं पर लोग मीम्स बना रहे है। बड़े शहरों में इस प्रकार की समस्या दिखी थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें