हाइलाइट्स
- यूपी की युवती ने एमपी में लड़की को किया अगवा।
- श्योपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मठेपुरा का मामला।
- किशोरी के लापता होने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस।
श्योपुर से नितिन सिंह सोलंकी की रिपोर्ट
MP Sheopur Facebook Friend Girl kidnapping Case: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की का उसकी ही फेसबुक फ्रेंड ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मठेपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि सोमवार को किशोरी संदिग्ध हालात में लापता हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी युवती यूपी की रहने वाली है। अब मामले में लड़की के पिता ने कोतवाली थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
श्योपुर में चौंकाने वाला मामला
श्योपुर जिले के मठेपुरा गांव से एक किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी के परिजनों ने उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर निवासी युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जो कुछ दिन पहले उसके घर आई थी और कथित रूप से उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई।
कैसे हुई दोनों लड़कियों में दोस्ती?
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और यूपी की युवती दो-तीन दिन पहले किशोरी से मिलने उसके गांव आ गई। परिजनों ने बताया कि वह उनके घर भी रुकी थी।
घटना के दिन क्या हुआ?
परिजनों का कहना है कि सोमवार को जब परिवार वाले कलमी के मेले में गए हुए थे, तब किशोरी और उसकी दोस्त मुस्कान घर पर अकेली थीं। जब वे वापस लौटे, तो उनकी बेटी और उसकी सहेली वहां नहीं थी। इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला।
ये खबर भी पढ़ें… MP Girls Missing: अब भोपाल से निकिता लोधी गायब, 7 दिन पहले कॉलेज की फीस जमा करने निकली थी
क्या कहा परिजनों ने?
किशोरी के पिता दुलीचंद ने बताया कि उनकी बेटी को मुस्कान नाम की युवती अपने साथ ले गई है। पिता ने युवती पर बहला-फुसलाकर बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस क्या कर रही है?
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया चैट्स, कॉल डिटेल्स और युवती की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। वहीं मामला सामने आने के बाद ग्रामीण भी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।