Advertisment

Facebook : फेसबुक में अपने आप डिलीट हो जाएगी फेक न्यूज, जानिए कैसे काम करेगा ये ऑप्सन

Facebook : फेसबुक में अपने आप डिलीट हो जाएगी फेक न्यूज, जानिए कैसे काम करेगा ये ऑप्सन facebook-fake-news-will-be-automatically-deleted-in-facebook-know-how-to-turn-on-this-option

author-image
Abhishek Tripathi
Facebook : फेसबुक में अपने आप डिलीट हो जाएगी फेक न्यूज, जानिए कैसे काम करेगा ये ऑप्सन

देश में जितनी तेजी से सोशल मीडिया का यूज बढ़ा है उसनी ही तेजी से फेक न्यूज का भी प्रचार-प्रसार बढ़ा है। जिसको लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट लगता कोई ना कोई अपडेट दे रही हैं जिसके जरिए फेक न्यूज को रोका जा सके। अब फेसबुक (Facebook ) नया फीचर लेकर आया है जिससे फेसबुक ग्रुप में फेक न्यूज में रोक लगेगी। इस अपडेट में ग्रुप एडमिन के अधिकार को बढ़ाया गया है।

Advertisment

इस फीचर को चालू करने के बाद अपने आप गलत जानकारी को फेसबुक का टूल पहचान लेगा। अगर ग्रुप एडमिन इस ऑप्सन को अपने ग्रुप में इनेबल करेगा तो ऑटोमैटिक रूप से फेक कंटेंट डिलीट हो जाएगा। इससे फेक न्यूज को रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

इस ऑप्सन को कैसे करे इनेबल

फेसबुक (Facebook ) कम्युनिटी की वॉइस प्रेसिडेंट मारिया स्मिथ ने बताया कि इस फीचर का यूज करने के लिए यूजर ग्रुप्स के एडमिनिस्ट्रेटर सॉफ्टवेयर ऑप्सन को चुन सकता है। यह थर्ड पार्टी फैक्ट-चेकर्स द्वारा चेक किया जाएगा और अगर अगर पोस्ट की जानकारी गलत पाई जाएगी तो पोस्ट को ऑटोमैटिक रूप से रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

फेक न्यूज रोकने का है दबाव

फेसबुक (Facebook ) में फेक न्यूज बहुत ज्यादा फैल रही है। जिससे दुनिया भर के देश इसे रोकने के लिए फेसबुक पर दबाव बना रहे हैं जिसके कारण फेसबुक इसके लिए लगातार काम कर रहा है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें