/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/fb.jpg)
नई दिल्ली। सोशल मिडिया का प्रभाव लगातार ही बढ़ता जा रहा है। उसके साथ ही इस का गलत तरीके से इस्तपाल करने वालों की तादाद भी बढ़ती जा रही ,पिछले कई दिनों से आपत्तिजनक कंटेट डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी उठती रही है। । इस बीच इंटरनेट मीडिया कंपनी मेटा ने दिसंबर में 13 श्रेणियों के तहत फेसबुक ने लगभग 2 करोड़ आपत्तिजनक पोस्ट हटाए।
24 लाख कंटेंट हटाए गए
सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) नियम के मुताबिक जिन डिजिटल साईट के पास 50 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं ,उन्हें हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित अनिवार्य है। इस रिपोर्ट में आपत्तिजनक कंटेट पर जो भी शिकायत आती है उन पर जो भी कार्यवाही हुई उसका विवरण देना होता है। इस रिपोर्ट में स्वचालित तरीके से निगरानी के जरिये हटाई गई आपत्तिजनक सामग्री का भी विवरण होता है। इस रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में फेसबुक को भारतीय शिकायत प्रणाली के माध्यम से 531 शिकायतें मिलीं। रिपोर्ट में कहा गया कि इंस्टाग्राम से 12 श्रेणियों के तहत 24 लाख कंटेंट हटाए गए।
दिसंबर में 4,05,911 कंटेंट हटाए
गूगल को दिसंबर में कापीराइट उल्लंघन समेत आपत्तिजनक कंटेंट (सामग्री) को लेकर उपयोगकर्ताओं से 31,497 शिकायतें मिलीं। इन शिकायतों के आधार पर कार्यवाही करते हुए गूगल ने 94,173 आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया। इसके अलावा स्वचालित तरीके से निगरानी के जरिये दिसंबर में 4,05,911 कंटेंट भी हटाए दिए। रिपोर्ट में कहा है कि उसे भारत के व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं से दिसंबर महीने में 31,497 शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए कंपनी ने विभिन्न श्रेणियों में 94,173 आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्रवाई की, इनमें कापीराइट उल्लंघन के 93,693 कंटेंट शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें