Advertisment

Facebook Alerts : लाखों फेसबुक यूजरों के पासवर्ड चोरी, जल्दी बदल ले अपना पासवर्ड!

author-image
deepak
Facebook Alerts : लाखों फेसबुक यूजरों के पासवर्ड चोरी, जल्दी बदल ले अपना पासवर्ड!

Facebook Alerts : पिछले 16 सालों में फेसबुक डाटा चोरी होने के मामले तेजी से सामने आए है। ऐसा कोई साल नहीं गया जब फेसबुक का डाटा लीक नहीं हुआ हो। हाल ही में फेसबुक ने अपने 10 लाख ग्राहको के पासवर्ड चोरी होने की चेतावनी जारी की है। मेटा ने कहा है कि फेसबुक के करीब 10 लाख यूजरों के पासवर्ड की जानकारी लीक हुई है। डाटा एपल और गूगल प्ले स्टोर के थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए लीक हुआ है।

Advertisment

एप्स कर रहे डाटा चोरी!

मेटा ने कहा है कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्स हैं जो फेसबुक यूजरों के पासवर्ड और उनके खाते की जानकारी चोरी कर रहे है। जिन एप्स के माध्यम से जानकारी चोरी हुई है उनमें फोटो एडिटर, कैमरा एप्स, VPN सर्विस, जैसे कई एप्स है। ऐसे एप यूजरों से फेसबुक अकाउंट लॉगिन करवाते है और अकांउट के एक्सेस ले लेते है। इनका मकसद डाटा चोरी करना होता है। मेटा का कहना है कि वैसे तो इस तरह के एप्स एपल के एप स्टोर और गूगल प्ले-स्टोर दोनों पर थे, लेकिन इस तरह के एंड्रॉयड एप्स की संख्या ज्यादा थी। डाटा चोरी करने वाली अधिकतर एप्स फोटो फिल्टर वाले थे।

यूजर बदल ले अपना पासवर्ड

ऐसे समय में फेसबुक यूजरों को सबसे पहले सभी डिवाइस से अपने अकाउंट को लॉगआउट कर दें और पासवर्ड बदल दे। लेकिन ध्यान रहे पासवर्ड में नाम और मोबाइल नंबर के अलावा ई-मेल आईडी का इस्तेमाल ना करें।

Technology News in Hindi facebook Meta facebook data facebook data breach facebook login Data leak data breach facebbok data leaks big issue Facebook Alerts facebook breach facebook ceo facebook data leak facebook data leak 2018 facebook data leak 2021 facebook data leak hindi facebook data leak latest news facebook data leak news facebook data leak news 2021 facebook data leak row facebook data leak scandal facebook data leak today facebook data leaked facebook password facebook password leak has facebook leaked data how facebook data leaked login with facebook meta warning Social Network Hindi News Social Network News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें