School Holiday CG: छत्तीसगढ़ में मानसून पर एंट्री के बाद ब्रेक लग गया है. जिसके चलते राजनांदगांव समेत रायपुर, भिलाई में भीषण गर्मी पढ़ रही है. इसी के चलते सरकार ने अब स्कूली बच्चों के लिए छुट्टियों को एक हफ्ते और बढ़ा दिया है. पहले जहां स्कूल 18 जून से खुलने वाले थे वहीं अब 25 जून तक छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं. अब स्कूल 26 जून से खुलेंगे.
बृजमोहन अग्रवाल ने दी जानकारी
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीट वेव के कारण ये फैसला लिया गया है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अभी भी गर्मी अपने पीक पर है. गर्म होते मौसम से लोगों को परेशानी हो रही है. इसी के चलते स्कूली छात्रों के हित में ये फैसला लिया जा रहा है.
सीएमओ छत्तीसगढ़ ने किया पोस्ट
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए “शाला प्रवेश उत्सव” की तिथि 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने के दिये निर्देश।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 16, 2024
सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें लिखा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए “शाला प्रवेश उत्सव” की तिथि 18 जून से एक सप्ताह आगे बढ़ाने के दिये निर्देश.
यह भी पढ़ें: MP Politics: शिवराज की सीट बुधनी पर इस रणनीति पर काम करेगी कांग्रेस, दिग्विजय के बेटे को मिली बड़ी जिम्मेदारी!
बता दें राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की बढ़ोतरी की गई है. अब प्रदेश के सभी सरकारी प्राइवेट स्कूल अब 26 जून से खुलेंगे.