Propose Day 2024: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन आज 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। ये दिन प्यार के इजहार का दिन है। वैसे तो प्यार का इजहार करने के लिए किसी दिन की जरूरत नहीं, लेकिन प्रपोज डे वह मौका होता है जब आप अपने खास से अपने दिल की बात कह सकते हैं। ये वह मौका होता है कि आपके प्रस्ताव पर सामने वाला सकारात्मक जवाब दे सकता है।
फूलों से करें इजहार
फूल इजहार का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। गुलाब के फूलों के अलावा ट्यूलिप, लिली, डेजी आदि भी आपके साथी को पसंद आएंगे। उन्हें तोहफे में फूल देकर दिल की बात कहें ज्यादातर आपका इजहार स्वीकार हो जाएगा।
फिल्म देखने ले जाएं
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने का प्लान करें और फिल्म के बीच में अपना वीडियो प्ले करने की व्यवस्था करें। जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड से जीवन भर साथ देने का सवाल पूछ रहे हों।
फेवरेट गिफ्ट देकर करें प्रपोज
इजहार करते समय आप किसी अच्छे से गिफ्ट को भी दे सकते हैं। उनकी पसंद की कोई चीज या उनके लिए आपके प्यार को जाहिर करने वाला कोई तोहफा देकर उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। आप दोनों की संग में वीडियो, फोटो एलबम देकर इजहार ए मोहब्बत करें।
विशेष जगह पर ले जाएं
प्यार के इजहार के लिए अपने क्रश या दोस्त को किसी खास जगह पर ले जा सकते हैं। रोमांटिक माहौल क्रश को इम्प्रेस करेगा और आपके द्वारा किए गए प्यार में सफलता मिल सकती है। अगर आपकी प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी। तो आपके जीवन भर के लिए एक खूबसूरत याद बन जाएगी।
होर्डिंग से करे प्रपोज
जिस रास्ते से आपकी गर्लफ्रेंड रोज गुजरती है, उस रास्ते पर एक होर्डिंग किराए पर लेकर उसपर आप अपने दिल की बात लिखवा सकते हैं। आपका यह अंदाज आपकी प्रिय को जरूर पसंद आएगा।
प्यारा सा वीडियो बनाएं
अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हुए अपने प्रपोज करने के अलग-अलग तरीकों का एक वीडियो बनाएं और अपनी गर्लफेंड को भेजें। इस वीडियो को देखते हुए उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए, तो समझिए बात बन गई।
हैंड क्राफ्ट से एक कार्ड बनाएं
अगर आपको अपनी दोस्त से प्यार हो गया है तो उसे अपने हाथों से प्यार भरा एक कार्ड बनाकर दें। जिसमें आपकी भावनाएं हो और साथ बिताए पलों की कुछ यादें और तस्वीरें भी लगी हों।
कैंडिल लाइट डिनर पर ले जाएं
डिनर पर एक रोमांटिक माहौल बनाता है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ स्वािदिष्टन खाने का स्वाद ले सकते हैं। साथ ही अच्छा वक्त बिता सकते हैं। पार्टनर की पसंदीदा जगह पर उनकी पसंद का खाना खाने जा सकते हैं या फिर घर पर ही खाना आर्डर भी कर सकते हैं। कैंडिल लाइट डिनर काफी रोमांटिक माना जाता है।