Advertisment

दिसंबर में निर्यात मामूली बढ़कर 27.15 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 15.44 अरब डॉलर पर

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) देश का निर्यात दिसंबर, 2020 में मामूली बढ़कर 27.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

Advertisment

शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में आयात 7.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 42.59 अरब डॉलर रहा।

दिसंबर, 2019 में देश का वस्तुओं का निर्यात 27.11 अरब डॉलर और आयात 39.59 अरब डॉलर रहा था।

दिसंबर, 2020 में व्यापार घाटा 15.44 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। इससे पिछले साल के समान महीने में यह 12.49 अरब डॉलर रहा था। इस तरह व्यापार घाटा 23.66 प्रतिशत बढ़ा है।

Advertisment

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में देश का कुल निर्यात (वस्तुओं और सेवाओं) 12.65 प्रतिशत घटकर 348.49 रहा ।

अप्रैल-दिसंबर में आयात भी सालाना आधार पर 25.86 प्रतिशत घटकर 343.27 अरब डॉलर पर आ गया।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें