Advertisment

लेबनान में साइबर अटैक: बम‌ की तरह फटे हिजबुल्लाह के लड़ाकों की‌ जेब में रखे पेजर्स, 11 की मौत, 3 हजार घायल

Pager Blast: लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में धमाके हुए। 11 की मौत हो गई और 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए। इजराइल पर हैकिंग का आरोप है।

author-image
Rahul Garhwal
Explosions in Hezbollah members pagers in Lebanon Pager Blast

Pager Blast: लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों की जेब में रखे पेजर्स में ब्लास्ट हुए हैं। इन धमाकों में 11 लोगों की मौत हो गई और 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 200 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में ईरानी राजदूत भी शामिल हैं। मरने वालों में हिजबुल्लाह के 8 सदस्य और 1 बच्ची भी शामिल है। पेजर एक तरह का कम्युनिकेशन डिवाइस होता है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836097669925593388

इजराइल पर हैकिंग का आरोप

सभी पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट (Pager Blast) किया गया है। इजराइल पर हैकिंग का आरोप है। हालांकि इस पर इजराइल ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

क्या होता है पेजर ?

पेजर एक वायरलेस डिवाइस होता है जिसका इस्तेमाल मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए करते हैं। ये अमूमन छोटी स्क्रीन और लिमिटेड कीपैड के साथ आता है। इससे मैसेज, अलर्ट या कॉल जल्दी मिल जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: महंगे रिचार्ज की टेंशन ख़त्म: कंपनी ने पेश किया सबसे सस्ता और धमाकेदार प्लान, मिलेगा भरपूर कालिंग और इंटरनेट का मजा

Advertisment

हिजबुल्लाह प्रमुख को भी निशाना बनाया

अरब मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह समेत संगठन के एक हजार से ज्यादा मेंबर्स को टारगेट किया गया है। ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी पेजर विस्फोट में घायल हुए हैं, हालांकि उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने पुष्टि की है कि देशभर में हुई घटनाओं में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। अधिकांश घायलों को हाथ में चोटें आई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्यकर्मियों को सहायता के लिए तुरंत अपने अस्पतालों में पहुंचने के लिए कहा गया है।

हिजबुल्लाह ने मेंबर्स को दिए थे पेजर्स

हिजबुल्लाह ने अपने मेंबर्स को पेजर्स इस्तेमाल करने के लिए दिए थे। हिजबुल्लाह ने उन्हें फोन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा था। इजराइल के हमले से बचने के लिए ये एडवाइस दी थी। इजराइली एजेंसी फोन हैक कर सकती है, इसलिए पेजर का इस्तेमाल करने को कहा गया था।

Advertisment

अगस्त में इजराइल ने फाइटर जेट्स से किया था हमला

25 अगस्त की सुबह इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में 100 फाइटर जेट्स से हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर हमला किया था। फाइटर जेट्स ने 40 से ज्यादा जगहों को निशाना बनाया था। इजराइल का दावा था कि हिजबुल्लाह इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा था। इसलिए उसने हमला नाकाम करने के लिए स्ट्राइक की थी। इसके जवाब में हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 320 रॉकेट से अटैक किया था।

ये खबर भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: दिल्ली हाईकोर्ट ने शराब घोटाले में बिजनेसमैन अमित अरोड़ा और अमनदीप सिंह को दी जमानत

Pager Blast Pager Blast in Lebanon Pager Blast in Hezbollah members लेबनान में पेजर ब्लास्ट लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर में धमाके
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें