Attack On Iran: ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास विस्फोट, 103 लोगों की मौत

Attack On Iran:बुधवार दोपहर ईरान के केरमन शहर में लगातार दो विस्फोट हुए। धमाकों में अभी तक 103 लोगों की मौत हो गई है।

Attack On Iran: ईरान में कासिम सुलेमानी की कब्र के पास विस्फोट, 103 लोगों की मौत

ईरान। Attack On Iran:बुधवार दोपहर ईरान के केरमन शहर में लगातार दो विस्फोट हुए। धमाकों में अभी तक 103 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 171 लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर है। धमाके (Attack On Iran) इतने ताकतवर थे कि इनकी आवाज़ दूर तक सुनी गई। हादसे की जगह से आ रहे वीडियो में लाशों के अंबार दिखाई दे रहे हैं।

कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी के मकबरे पर हुए। पुलिस ने बताया कि ये एक फिदायीन हमला था और इसकी जांच की जा रही है। बुधवार को कासिम सुलेमानी की मौत की चौथी बरसी थी। इसी दौरान यहां लोग इकट्ठे हुए थे। कासिम सुलेमानी(Attack On Iran) 4 जनवरी 2020 में बगदाद में एक मिसाइल अटैक में मारा गया था।

यह कार धमाके वाली जगह से 700 मीटर दूर थी। इसके बावजूद इसके शीशे टूट गए।

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी बोले- हमलावर को देंगे सजा

ईरान में हुए हमलों को लेकर अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हमले को क्रूर और अमानवीय बताया है। उन्होंने कहा- इस हमले के पीछे जो भी हैं उन्हें सजा मिलेगी। ईरान के दुश्मनों को पता होना चाहिए कि इस तरह के हमलों से हमें नहीं तोड़ा जा सकता है।

अल-कुद्स के प्रमुख थे कासिम

ईरान की सेना में एक अल-कुद्स यूनिट या डिवीजन है। वहां की सेना को रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कहा जाता है। अल-कुद्स के बारे में कहा जाता है कि कि ये ईरान के बाहर दूसरे देशों में सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशंस चलाती है। सुलेमानी 1998 में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की स्पेशलिस्ट एजेंट्स की टुकड़ी ‘कुद्स आर्मी’ के प्रमुख बने थे।

4 जनवरी 2020 को मारे गए थे कासिम सलेमानी

जनरल कासिम सुलेमानी इसी यूनिट के चीफ थे।(Attack On Iran) 2020 में मारे जाने से पहले उन्होंने सऊदी अरब और इराक के अलावा कुछ और देशों में भी सीक्रेट ऑपरेशंस किए थे।

कासिम सुलेमानी की हत्या 3 जनवरी 2020 को हुई थी। वो सीक्रेट विजिट पर बगदाद गए थे। एक मीटिंग के बाद जब वो कार में बैठने लगे तो एक मिसाइल उनकी कार से आकर टकराई और इस हमले में सुलेमानी समेत कई लोग मारे गए। (फाइल)

ये भी पढ़ें:

Rukmini Ashami 2024: रुक्मिणी अष्टमी आज, लव मैरिज के लिए करें इस खास मंत्र का जाप, पूरी होगी मनोकामना!

Mohan Yadav: आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे CM मोहन, ग्वालियर मेले का करेंगे उद्घाटन; विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

IAS TRANSFER: साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 IAS के तबादले; मयंक श्रीवास्तव बने जनसंपर्क आयुक्त

Top Hindi News Today: आज गिरफ्तार हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल, साय सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 IAS के तबादले

Aaj Ka Shubh Kaal – 04 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की अष्टमी तिथि (गुरुवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article