Advertisment

EXPLOSION IN CG : ब्लास्ट से दहला आसपास का इलाका

author-image
Bansal News
EXPLOSION IN CG : ब्लास्ट से दहला आसपास का इलाका

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा में एक कोयला खदान में हुए भारी ब्लास्ट से आसपास का इलाका दहल गया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें ब्लास्ट होने के बाद भारी मात्रा में धूल उड़ते दिखाई दे रही है। यह मामला छत्तीसगढ़ के एसईसीएल ( SECL ) के कुसमुंडा खदान का बताया जा रहा है। आसपास के ग्रामीणों के बताए अनुसार कोयला खदान में हुई इस ब्लास्टिंग के चलते घरों में दरारें पड़ गईं हैं, वहीं खदान के पास स्थित मकानों में कोयला भी गिरा है। आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां इसी तरह की ब्लास्टिंग करके कोयला निकाला जाता है। लेकिन इस बार यह वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि अब तक यह सामने नहीं आया है कि यह वीडियो कब का है। लेकिन खदान में हो रही ब्लास्टिंग का लोगों ने विरोध जताया है। शुक्रवार के दिन लोगों ने विरोध करते हुए मांग की है कि या तो नुकसान की भरपाई की जाए नहीं तो हमें मुआवजा देकर यहां से विस्थापित कर दिया जाए। मिली जानकारी के अनुसार कोयला खदान में हुई इस ब्लास्टिंग आसपास के गांवों के लोगों विरोध भी जाता है, वहीं यहां से कोयला की निकासी पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन का कहा है कि ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं ब्लास्ट किए जाने की तीव्रता को भी कम कर दिया जाएगा, ताकि आसपास के लोगों को कोई परेशानी न हो।

Advertisment
Big blast in Chhattisgarh's coal mine BIG EXPLOSION IN CHHATTISGARH Big explosion in Kusmunda mine Blast in Korba blast rocked the surrounding area Blast video viral SECL
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें