Advertisment

IRCTC Kerala Tour Package: बजट में रहकर मात्र इतने में बनायें केरल का प्लान, होटल की सुविधा के साथ मुफ़्त में होगा खाना

IRCTC Kerala Tour Package: IRCTC केरल की यात्रा करवा रहा है। बता दें कि IRCTC का यह पैकेज 9 अक्टूबर से शुरू होगा।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Kerala Tour Package: इस महीने केरल टूर का बनायें प्लान, रहना-खाना ठहरना सब होगा एकदम मुफ़्त

IRCTC Kerala Tour Package: घूमने के प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) भगवान का देश कहे जाने वाले राज्य यानि की केरल की यात्रा करवा रहा है। IRCTC का यह पैकेज 9 अक्टूबर से शुरू होगा।

Advertisment

आप इस सस्ते और किफायती पैकेज से केरल (God's Own Country) की खूबसूरती को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- Kerala Vistas

डेस्टिनेशन कवर- कोच्ची, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कड़ी, त्रिवेंद्रम

टूर की अवधि- 7 रात / 8 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 9 अक्टूबर

बोर्ड-डीबोर्ड- कोलकाता से केरल जाने और आने दोनों की फ्लाइट मिलेगी

अतिरिक्त सुविधायें- होटल में ठहरने की व्यवस्था

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 97,050 रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 76,450 रुपये देना होगा।

Advertisment

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 72,500 रुपये देना होगा।

बच्चों का किराया अलग होगा

5 से 11 साल के बच्चों का किराया 64,600 रुपये देना होगा। वहीं, 2 से 4 साल के बच्चों का किराया आपको 59,200 रुपये देना होगा।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए एसी बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और लंच की  भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

Advertisment

इस तरह से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय , अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ये ट्वीट देख सकते हैं।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें