Advertisment

एक्जिम बैंक ने एक अरब डॉलर के निर्गम के साथ अंतरराष्ट्रीय बांड बाजार में कदम रखा

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, चार जनवरी (भाषा) एक्जिम बैंक ने एक अरब डॉलर मूल्य के बांड के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा है।

Advertisment

दो मर्चेन्ट बैंकरों ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने सात साल के बांड निर्गम के साथ डॉलर मुद्रा बाजार में कदम रखा है। ‘रेगुलेशन एस’ बांड का मूल्य कम-से-कम एक अरब डॉलर है। निर्गम अमेरिकी बाजार में सोमवार को बंद होगा।

हालांकि सूत्रों ने गोपनीयता का हवाला देते हुए मूल्य आदि का ब्योरा देने से मना कर दिया।

‘रेगुलेशन’ एस बांड अमेरिकी बांड बाजार में विदेशी निर्गमकर्ता जारी करता है और इसका मूल्य अमेरिकी डॉलर में होता है। हालांकि, अमेरिकी नागिरक इसे नहीं ले सकते।

Advertisment

यह नये साल में देश की पहली अंतरराष्ट्रीय बांड बिक्री है।

जनवरी, 2020 के पहले सप्ताह में, बैंक ने 10 साल के बांड के जरिये एक अरब डॉलर जुटाए थे। यह राशि अमेरिकी ट्रेजरी बिल जमा 1.70 प्रतिशत के ब्याज पर जुटायी गयी थी। सामान्य तौर पर बैंक परियोजना निर्यात जरूरतों और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये 5, 7, और 10 साल का बांड जारी करता है।

भाषा

रमण अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें