Advertisment

Bunty Aur Babli 2: फिल्म में छोटे शहर के शख्स का किरदार निभाने को लेकर रोमांचित हूं- सैफ अली खान

Bunty Aur Babli 2: फिल्म में छोटे शहर के शख्स का किरदार निभाने को लेकर रोमांचित हूं- सैफ अली खान Excited to play a small town man in Bunty Aur Babli 2: Saif Ali Khan

author-image
Bansal News
Adipurush: सैफ अली खान ने पूरी की फिल्म की शूटिंग, जानिए क्या है कहानी और किस दिन होगी रिलीज

नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान को उनकी नयी फिल्म ‘‘बंटी और बबली 2’’ में काम करने के लिए जिस चीज ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया वह राकेश त्रिवेदी उर्फ बंटी का किरदार निभाने का मौका था, जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से ताल्लुक रखता है। अपनी हिट फिल्मों जैसे कि ‘‘दिल चाहता है’’, ‘‘हम तुम’’, ‘‘कल हो न हो’’ की तरह अकसर बड़े शहरों में रहने वाले लोगों के किरदार निभाने वाले अभिनेता ने कहा कि यह प्रवृत्ति अब काफी हद तक बदल गयी है और आजकल फिल्मों में किरदार आम ‘‘घरों’’ से आते हैं।

Advertisment

खान (51) ने कहा, ‘‘मैं छोटे शहर के एक व्यक्ति का किरदार निभाने को लेकर रोमांचित था क्योंकि पिछले कुछ वक्त में ज्यादातर जो किरदार मैंने निभाए, वे बहुत शहरी, एनआरआई और अमीर लोगों के थे। अब नजरिया बदल रहा है । अब न्यूयॉर्क के बजाय फुरसतगंज में एक छोटे-से शहर के शख्स का किरदार निभाना ज्यादा मजेदार है।’’उन्होंने जूम से दिए एक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि मुझे ऐसा करने का मौका मिल रहा है क्योंकि यह प्रासंगिक है। प्रदर्शन के लिहाज से मुझे लगा कि यह दिलचस्प होगा।’’

खान ने कहा कि यह देखना बहुत सुखद है कि भारतीय सिनेमा ‘मेड इन इंडिया’ हो गया है, जिसे उन्होंने एक ‘‘आंदोलन’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘त्वचा के उत्पादों से लेकर लग्जरी रिटेल तक देखिए आज भारत में कैसा कारोबार हो रहा है। अब आपको विदेश में खरीददारी करने की जरूरत नहीं है। इसी तरह अगर आपको कोई कहानी बतानी है तो उसके लिए विदेश में शूटिंग करने की आवश्यकता नहीं है।’’नयी दिल्ली में जन्मे अभिनेता ने फिल्म निर्माताओं की ‘‘हमारी अपनी संस्कृति’’ पर गौर करने के लिए तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में जाए बिना, मुझे लगता है कि इन चीजों के बारे में जागरूक करना महत्वपूर्ण है।’’‘‘बंटी और बबली 2’’ में खान ने बंटी का किरदार निभाया है और बबली का किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया है। दोनों ‘‘हम तुम’’, ‘‘ता रा रम पम’’ और ‘‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम कर चुके हैं। अभिनेता ने कहा कि बंटी एक ऐसा इंसान है जो अपनी ‘‘साहसी’’ और शानदार जिंदगी में आए संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वह अपनी पत्नी के प्रति बहुत वफादार है जो अकसर उसे चिढ़ाती रहती है। आप उसे पसंद करेंगे क्योंकि आपको उसके लिए बुरा लगेगा, आप उसकी तारीफ करेंगे क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ खड़ा रहता है।’’

Advertisment

उन्होंने कहा कि मुखर्जी के साथ फिर से काम करना भी काफी शानदार है क्योंकि उन्होंने अपनी असली उम्र के आसपास के लोगों का किरदार निभाया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘‘हम तुम’’ का सीक्वल करना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘क्यों नहीं?’’खान ने हाल ही में महाकाव्य रामायण पर आधारित ऐतिहासिक फिल्म ‘‘आदिपुरुष’’ की शूटिंग खत्म की है और वह अब 2017 में आयी तमिल थ्रिलर ‘‘विक्रम वेध’’ के हिंदी संस्करण में दिखाई देंगे।वरुण वी शर्मा के निर्देशन वाली ‘‘बंटी और बबली 2’’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

saif ali khan shaan anak saif ali khan bunty and babli 2 bunty and babli 2 trailer bunty aur babli Bunty Aur Babli 2 bunty aur babli 2 bts bunty aur babli 2 cast bunty aur babli 2 dialogue bunty aur babli 2 full movie bunty aur babli 2 interview bunty aur babli 2 release date bunty aur babli 2 scene bunty aur babli 2 scenes bunty aur babli 2 songs bunty aur babli 2 teaser bunty aur babli 2 trailer bunty aur babli behind the scene bunty aur babli making bunty babli 2 trailer bunty babli scenes bunty or babli 2 bts chand se parda keejiye making of bunty aur babli 2 mohan joshi pungi saif ali khan saif ali khan 2021 saif ali khan agent saif ali khan baby saif ali khan cars saif ali khan dance saif ali khan fan saif ali khan films saif ali khan hindi saif ali khan house saif ali khan ka saif ali khan kids saif ali khan movie saif ali khan new saif ali khan son saif ali khan songs saif ali khan wife saif ali khan's son shaan song
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें