हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक के घर आबकारी का छापा
-
3 घंटे तक चली छानबीन के बाद खाली हाथ लौटी टीम
-
MLA का आरोप- हार के डर से बौखलाई BJP
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) और आचार संहिता के बीच पुलिस और आबकारी विभाग ने छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर पर छापा मार दिया। इस छापेमारी की खबर जैसे ही फैली तो राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई। हालांकि छापेमारी में टीम को कुछ नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।
छिंदवाड़ा में कांग्रेस MLA के घर छापा: 3 घंटे छानबीन के बाद खाली हाथ लौटी आबकारी टीम, विधायक ने कही बड़ी बात#MPNews #Congress #CongressMLA #Chhindwara #pandhurna @OfficeOfKNath @jitupatwari @INCMP
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/J6KAupIVZa pic.twitter.com/wGVbPWgc3X
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 15, 2024
बता दें कि बीते दिन रविवार की शाम 6 बजे सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर छापा मार दिया। हालांकि जांच में आबकारी और पुलिस टीम को कुछ हाथ नहीं लगा।
रेड पर कांग्रेस विधायक ने क्या कहा?
पुलिस और आबकारी के छापे पर विधायक उइके ने बताया कि मुझे परिवार द्वारा रेड की सूचना दी गई, जिसके बाद में चुनाव प्रचार (Lok Sabha Chunav 2024) छोड़कर घर पहुंचा।
विधायक ने कहा कि में जब घर पर पहुंचने पर पुलिस टीम जिसमें DSP छिंदवाड़ा पुलिस, मोहखेड़ पुलिस, लावाघोगरी पुलिस और जिला आबकारी पुलिस की टीम के साथ आबकारी अधिकारी नजर आए। मैंने रेड के दौरान पूरा सहयोग किया।
हालांकि पुलिस टीम ने घर में रखे सामान को पूरी तरह से बिखरा दिया इसके बाद खेत में पहुंचकर जांच भी की, लेकिन कोई आपत्तिजनक चीज पुलिस को नहीं मिली। वे पंचनामा बनाकर बैरंग वापस लौट गए।
वहीं विधायक ने कहा कि BJP अपनी हार देखकर (Lok Sabha Chunav 2024) बौखला रही है और दबाव की राजनीति कर रही है। हम इसकी शिकायत करेंगे। ये आदिवासियों का अपमान है।
जीतू पटवारी ने MLA के घर छापे का किया विरोध
पांढुर्णा में कांग्रेस MLA नीलेश उईके के घर और खेत में 3 घंटे आबकारी विभाग की सर्चिंग पर जीतू पटवारी ने विरोध जताते हुए कहा कि ये कार्रवाई (Lok Sabha Chunav 2024) सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही है। ये सब चुनाव जीतने के लिए किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
पांढुर्णा कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर पर बिना वारंट के आबकारी और पुलिस टीम द्वारा गई तलाशी में कुछ नहीं मिला। शिकायत के आधार पर की गई ये कार्रवाई विपक्षी विधायक पर दबाव बनाने की कोशिश है।
पांढुर्ना के #Congress विधायक श्री नीलेश उइके के घर पर आबकारी और पुलिस की टीम ने बिना वारंट सर्चिंग की!
घर, खेत-खलिहान समेत आसपास भी तलाशी ली गई, पर कुछ नहीं मिला!
सिर्फ शिकायत के आधार पर की गई, ये कार्रवाई विपक्षी विधायक पर दबाव बनाने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है!… pic.twitter.com/ARuE6GWoGf
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 15, 2024
आगे उमंग सिंघार ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी आप की सरकार राजनीतिक मर्यादा की सीमाएं लांघ रही हैं। विपक्ष के विधायक को बेवजह परेशान करना राजनीति नहीं है।
अफसरों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि आदिवासी विधायक को बिना वॉरेंट के परेशान किया। बीजेपी की इस दबावी कार्यवाही का कांग्रेस विरोध करती है। बगैर वारंट सर्चिंग करने वाले अफसरों पर कार्रवाई होना चाहिए!
शराब की सूचना पर पहुंची थी पुलिस और आबकारी टीम
जानकारी के मुताबिक, प्रशासनिक अफसरों को ये सूचना मिली थी कि विधायक नीलेश उइके के घर में बड़ी मात्रा में शराब रखी गई है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) और आचार संहिता के बीच सूचना के तहत आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने उइके के घर छापा मारा और खेत में जांच अभियान चलाया था।
हालांकि 3 घंटे सर्चिंग के बाद कुछ नहीं मिलने पर पुलिस और आबकारी टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चलती ट्रेन में यात्रियों के बीच चुनावी पड़ताल, क्या कहती है प्रदेश की जनता?