Advertisment

CG Excise Department Action: तय कीमत से ज्‍यादा में बेच रहे थे शराब, 57 कर्मचारी बर्खास्‍त; एजेंसी को किया ब्‍लैक लिस्‍ट

CG Excise Department Action: तय कीमत से ज्‍यादा में बेच रहे थे शराब, 57 कर्मचारी बर्खास्‍त; एजेंसी को किया ब्‍लैक लिस्‍ट

author-image
Sanjeet Kumar
CG Excise Department Action

CG Excise Department Action

CG Excise Department Action: रायपुर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने सरकारी शराब दुकानों में कीमत से ज्‍यादा में शराब बेचने वाली एजेंसी के 57 कर्मचारियों को बर्खास्‍त कर दिया। इसी के साथ एजेंसी को ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया। इस कार्रवाई से पहले जिला प्रशासन को शराब दुकान पर ओवर रेट पर शराब बेचने की शिकायत मिली थी।

Advertisment

कलेक्‍टर के निर्देश पर आबकारी विभाग (CG Excise Department Action) की अलग-अलग टीम ने देसी और विदेशी शराब दुकान पर दबिश दी। जहां दुकानों से पहले शराब भी खरीदी, इस दौरान पाया कि जो रेट सरकार के द्वारा तय किए गए हैं, उनसे ज्‍यादा रेट पर शराब बेची जा रही है। इसके बाद जो लोग दुकानों में काम कर रहे थे, उनहें काम से निकाल दिया गया।

सेल्‍समैन को हटाया, अलग-अलग की गई कार्रवाई

आबकारी विभाग (CG Excise Department Action) ने अलग-अलग शराब की दुकानों पर जाकर कार्रवाई की। इस दौरान शान्तनु कुमार रात्रे, मिथलेश यदु, ठाकुर सिंह राय, विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड से दिलीप कुमार सिन्हा, अजय कुमार लहरी, नेवरा से योगेश्वर चतुर्वेदी, संतराम पात्रे, हेमंत कुमार कोसले पर कार्रवाई कर हटाया है।

इसके अलावा विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब पोषण साहू, गंगाधर खरे, अन्‍य दुकान भूषण निषाद, आयुष जायसवाल, तमराज महिपाल, भावेश भारती, भुवन लाल बांधे, भांग चन्द्र धृतलहरे, योगेश कुमार, लाकेश कुमार निर्मलकर सहित 57 कर्मचारियों को बर्खास्‍त किया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: MP के इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश, दिन में गर्मी बढ़ने के आसार

शराब खरीदने में दिक्‍कत तो यहां करें शिकायत

आबकारी विभाग (CG Excise Department Action) ने प्रदेश स्‍तर पर टोल फ्री नंबर जारी किया है। विभाग ने ओवर रेट समेत अन्‍य शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 14405 जारी किया गया है। इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि इसमें शिकायतकर्ता की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा। इसी के साथ ही ओवर रेट की शिकायत जिला स्‍तर पर आबकारी विभाग में भी कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत, जिले में अब तक मिले 26 मरीज; 5 की गई जान

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Excise Department CG Politics cg politics news Excise department raipur fifty-seven employees dismissed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें