सिवनी। होली से पहले आबकारी विभाग कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है। शनिवार को प्रदेश के सिवनी जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर कार्रवाई की है। शहर के मंडला रोड़ स्थित अंग्रेजी शराब गोदाम (वेयर हाउस) में रखी डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की करीब 5 हजार पेटी अंग्रेजी शराब व बियर को नष्ट किया गया है। ग्वालियर आबकारी आयुक्त से मिले निर्देशों के तहत 20 मार्च शनिवार सुबह यहां रखी महंगी शराब व बीयर को गोदाम से बाहर निकालकर जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया है।
होली से एक सप्ताह पहले करीब 33 हजार लीटर विदेशी शराब-बियर का नष्टीकरण करने की बड़ी कार्रवाई आबकारी विभाग द्वारा की गई है। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार पीयूष दुबे, गोदाम प्रभारी प्रमोद धुर्वे सहित आबकारी सहित राजस्व का अमला मौजूद रहा। तय समय तक स्पिरिट (ब्रांडेड शराब) का रजिस्ट्रेशन व उठाव नहीं करने पर इसे नष्ट करने के आदेश आबकारी आयुक्त ने जारी किए थे। छह माह की तय समय अवधि तक गोदाम में रखी बियर को एक्सपायरी डेट का मान लिया जाता है। दो साल पहले 13 जून 2019 को आबकारी विभाग ने 4 करोड़ रुपए कीमत की करीब 1 लाख लीटर शराब को नष्ट किया था।
36 किस्म की महंगी शराब, बीयर के 11 ब्रांड
जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आयुक्त से मिले आदेश पर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास के अनुमोदन उपरांत 20 मार्च शनिवार सुबह 11 बजे तहसीलदार पीयूष दुबे व आबकारी अमले की मौजूदगी में छह माह तक विक्रय के उठाव नहीं करने वाली 8 कंपनियों की 2110 पेटी स्पिरिट (शराब) व 4 कंपनियों की 2828 पेटी बियर को नष्ट किया गया है। नष्ट की गई 12 ब्रांडेड कंपनी की करीब 33 हजार लीटर शराब का बाजार मूल्य 1 करोड़ 57 लाख 40 हजार रुपए से ज्यादा है। 26 अलग अलग ब्रांड की स्पिरिट (शराब) व 11 ब्रांड की बीयर को नष्ट करने की कार्रवाई आबकारी अमले द्वारा कंपनी के खर्चे पर की जा रही है। कार्टून व पेटियों में रखी करीब 11 हजार लीटर शराब की बोतलों को जेसीबी कुचलकर नष्ट किया गया है। जबकि करीब 22 हजार लीटर बीयर को गड्ढे में बहाकर इसका नष्टीकरण किया गया है।