Schools Closed: कोरोना के चलते पुडुचेरी में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, राज्य के सभी स्कूलों पर लागू होगा आदेश

पुडुचेरी। (भाषा) कोरोना महामारी के बढ़ते मामलो को देखते हुए अब पुडुचेरी ने स्कूल बंद करने का फैसला किया है। पुडुचेरी प्रशासन ने ऐलान किया है कि केंद्र शासित प्रदेश में कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूलों को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। पुडुचेरी प्रशासन ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को 22 मार्च से 31 मई तक बंद रखने का आदेश दिया है। स्कूली शिक्षा निदेशक पी टी रुद्र गौड़ की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह आदेश राज्य बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा।
#UPDATE | All schools of State, CBSE, & ICSE boards in Puducherry will remain closed for Class 1 to Class 8th between March 22 & May 31 in view of rising cases of COVID-19. Classes for standard 9th to 12th to function 5 days a week: Puducherry government https://t.co/MABxt2VGCi
— ANI (@ANI) March 19, 2021
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मामलों की संख्या बढ़ गई है। इसके मुताबिक 2387 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 32 लोगों की मौत चुकी है। वहीं जालंधर में कोरोना के सबसे ज्यादा 463 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं होशियारपुर में 8 लोगों की मौत हुई है। इस आदेश में राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज पर लागू होगा।