Advertisment

Exam Tips: कम समय में भी बढ़िया होगी एग्जाम की तैयारी, फॉलो करें ये 6 एग्जाम टिप्स

author-image
Bansal news
Exam Tips: कम समय में भी बढ़िया होगी एग्जाम की तैयारी, फॉलो करें ये 6 एग्जाम टिप्स

Exam Tips: कम समय में एग्जाम की तैयारी के लिए अक्सर एग्जाम के समय पर यह होता है कि आप लोगों को 1 दिन में सारे चैप्टर्स की तैयारी करनी है तो आप सब लोग तनाव में आ जाते हैं और साथ ही साथ अपना कॉन्फिडेंस भी गवा देते हैं. और इसी प्रॉब्लम के सलूशन के लिए मैं आज आपको कुछ टिप्स देना चाहूंगा. जिनकी मदद से आप 1 दिन में अपनी एग्जाम की तैयारी अच्छी तरीके से कर पाएंगे.

Advertisment

1. टाइम टेबल बनाएं

अपने एग्जाम की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए. और इसके बाद और टाइम टेबल के अनुसार अपने सिलेबस को बांट दें. और एक-एक करके सारे चैप्टर्स की तैयारी करते रहें. अगर आप लोग यहां सारी बातों का ध्यान रखकर अपनी पढ़ाई करेंगे तो जरूर आपको अपनी एग्जाम में सफलता मिलेगी. जो जो चेपटर्स बड़े हो या फिर आप उन चैप्टर्स में कमजोर हो तो उन्हें अधिक समय प्रदान करें.

2. छोटे नोट्स बनाएं

एग्जाम आने से पहले हमें सारे सब्जेक्ट के शॉर्ट नोट्स बनाने चाहिए. जिनकी मदद से हम तैयारी करते समय आसानी से पढ़ पाए. और साथ ही साथ सारे सब्जेक्ट का रिवीजन करने में हमें कम समय लगे.

3. बीच-बीच में ब्रेक लेकर पढ़ाई करें

अगर आप लोग एग्जाम की तैयारी के लिए उसके अगले दिन लगातार पढ़ते रहेंगे तो एक समय ऐसा आएगा कि आपको कुछ भी याद ना रहे. तो इसका सबसे अच्छा समाधान यह है कि आप 10 या 15 मिनट के ब्रेक लेते रहे जिसकी वजह से आप अपनी पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा मन लगा पाए.

Advertisment

4. एकांत और शांत जगह चुने पढ़ाई के लिए

एग्जाम की तैयारी करते समय एकांत में रहना चाहिए. क्योंकि अगर आपके पास में कोई बैठा हो तो आपका ध्यान विचलित आसानी से हो सकता है. और अगर आप रूम बंद कर के अंदर पढ़ाई करेंगे तो, बाहर की आवाजें भी आपको परेशान नहीं कर पाएगी.

5. अपने फोन से दूरी बनाए

मेरा तो यह मानना है कि आप को अपने मोबाइल फोन से बहुत ही दूरी बनाकर एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए. क्योंकि अक्सर मोबाइल फोन में आपको नोटिफिकेशन आती रहेगी. जिसके कारण आपका ध्यान विचलित हो सकता है, तो इसका जरूर ख्याल रखें.

6. पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर पढ़ें

यह आखिरी वाला टेप सबसे महत्वपूर्ण है. आपको प्रीवियस ईयर्स के जितने भी क्वेश्चन पेपर है. उनमें से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों को जरूर पढ़ना चाहिए. क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि वही पेपर में से सवाल आपके पेपर में भी आ जाए.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP News: निशा बांगरे आज पहुंचेगी भोपाल, सीएम हाउस के बाहर करेंगी अनशन

MP Weather Update: आज से प्रदेश में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, ​क्या फिर से होगी बारिश, जानें पूर्वानुमान

Repo Rate: क्‍या है रेपो रेट, रेपो रेट बढ़ने से आप पर क्या पड़ता है असर, जानिए सबकुछ  

IND vs AUS: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, जानें पूरी खबर

Advertisment

Assembly Election 2023: बड़ी खबर, आज दोपहर 12 बजे होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

Exam  Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा

exam tips Exam Advice Exam Ideas Exam Advice Tips परीक्षा Exam Tips For Jobs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें