Advertisment

Exam Tips: परीक्षा के लिए तैयार करेंगी ये 5 स्टडी टिप्स, जरूर पढ़ें

परीक्षा” का शब्द सुनते ही कई तरह के प्रश्न दिमाग में आने लगता है परीक्षा की तैयारी कैसे करें। काम समय में कैसे सिलेबस पूरी करें।

author-image
Bansal news
Exam Tips: परीक्षा के लिए तैयार करेंगी ये 5 स्टडी टिप्स, जरूर पढ़ें

Exam Tips: परीक्षा” का शब्द सुनते ही कई तरह के प्रश्न दिमाग में आने लगता है परीक्षा की तैयारी कैसे करें। काम समय में कैसे सिलेबस पूरी करें। जिसे कई छत्रों को तनाव होने लगता है।

Advertisment

सभी छात्रों को स्टडी टिप्स चाहिये होता है। तो आइए हम आपको कुछ टिप्स शेयर करेंगे जिससे आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं -

लक्ष्य चुनें

सबसे पहले अपने लिए एक लक्ष्य चुनें क्यूंकि बिना लक्ष्य चुनें आप किसी भी एग्जाम की तैयारी नहीं कर सकते हैं। कितने % अंक लेने हैं तो आप उसके अनुसार पढ़ाई करेंगें। इसलिए लक्ष्य निर्धारित करना जरुरी है। अपने लक्ष्य के प्रति सपष्ट रहें।

परीक्षा के पहले पढ़ाई पर निर्भर ना रहें

जो भी स्कूल में पढ़ाया जाता है उसे उसी दिन घर पर आकर रिविज़न जरूर करें। परीक्षा के समय रिविज़न के लिए न रखें। यह करने से आपको जो भी पढ़ाया है स्कूल में वह उसी दिन समझ में आ जाता है अगर ना आया हो तो आप दूसरे दिन जाकर अपने शिक्षक से उसके बारे में पूछ सकते हैं। यह चीज़ अगर आप रोज़ घर पर आकर करेंगे तो आप परीक्षा के समय रिलैक्स और शांत रहेंगे।

Advertisment

रणनीति तैयार करें

एग्जाम की तैयारी के लिए टाइम-टेबल तो सभी लोग बनाते हैं। लेकिन किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सिर्फ टाइम टेबल के जरिए ही आप अच्छी रणनीति के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते हैैं। एक सही रणनीति सबको बनाना चाहिए और उसी के अनुसार पढाई करना चाहिए।

क्लास डिस्कशन में भाग लें

क्लास डिस्कशन में भाग लेने से हर एक व्यक्ति अपने तरीके से सवाल का जवाब समझाता है यह करने से दूसरे लोगों की बात पर हम ध्यान देते हैं और वह बातें हमें जल्द समझ आती है।

आत्म परीक्षण दें

अपना आत्म परीक्षण देने का प्रयास करें। अपने दिन भर में जो भी पढ़ा हो उसे छोटे-छोटे पॉइंट्स में अपने खुद की बुक में लिखें, फिर उसके निर्धारित प्रश्नों को बिना देखे लिखने की कोशिश करें। फिर उसको पेरेंट्स, दोस्त या शिक्षकों से जांच कराए।

Advertisment

अगर यह मुमकिन नहीं है तो आप खुद ही अपने आंसर शीट को चेक करें। यह करने से आपको पता चलेगा कि आपकी कहां पर गलतियां हो रही है, और यह गलतियां वापिस भविष्य में ना दोहराएं इस बात पर खासकर कर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें:

Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड से हुआ लाखों का नुकसान, आप न करें गलती, याद रखें ये 9 बातें

Indore News: इंदौर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश, बदमाशों ने मस्जिद पर फेंकी जलती बॉटल, घटना सीसीटीवी में कैद

Advertisment

Career Tips: करियर में आगे बढ़ने के लिए अपनाएं ये 3 आदत, सफल होने से कोई नहीं रोक सकता

Rajasthan News: राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों की गई कुलपतियों की नियुक्ति, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Business Tips: सफल बिज़नेस स्थापित करने से पहले, जान लें ये 4 टिप्स

Exam Tips, Exam  Advice, Exam Preparation, Exam Preparation Tips

exam preparation Exam Preparation Tips exam tips Exam Advice
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें