Exam Tips: जब एग्जाम काफी नजदीक रहता है तो छात्र तनाव में आ जाते हैं सही समय पर उनका कोर्स कंप्लीट होने पर भी उनको डर लगा रहता है कि वह एग्जाम में क्या लिखेंगे, कैसे वह एग्जाम देंगे, पास भी हो पाएंगे या नहीं।
अगर आपको भी ऐसा लगता है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में कम समय में या एग्जाम की तैयारी करने के लिए कुछ सीक्रेट बताए गए हैं. तो आइए जानते हैं:
सही टाइम टेबल तैयार करना
एग्जाम की तैयारी के लिए सही शेड्यूल का होना बेहद जरूरी है बिना टाइम टेबल के तैयारी करने से अच्छे मार्क्स की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इसलिए एग्जाम की तैयारी के लिए एक निश्चित समय सारणी अवश्य ही बनाएं।
पढ़ने के लिए शांत स्थान चुनें
अगर एग्जाम में अच्छे मार्क्स से पास करना चाहते हैं तो शांत माहौल का होना अत्यंत जरूरी है क्योंकि पढ़ते समय हमारा ध्यान भटकना नहीं चाहिए। अगर ऐसा होगा तो हम अपने दिमाग पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और पढ़ाई में भी बिल्कुल मन नहीं लगेगा ।
इसलिए यह आवश्यक है कि पढ़ने के लिए शांत जगह का चुनाव करें। एक कहावत तो आपने अवश्य सुना होगा
रिविजन करें
आप नोट्स को अवश्य रिवीजन करें इससे आप जो टॉपिक, सवाल भूल गए थे या फिर भूलते ही जा रहे थे उनको रिविजन करने से आपके दिमाग में फिर से वह सवाल, टॉपिक याद हो जाएंगे।
जिससे आपको परीक्षा में लिखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
पिछले सालों के पेपर हल करें
एग्जाम में कई ऐसे प्रश्न होते हैं जो पिछले सालों से पूछा जाता है इसलिए आप पिछले 5 से 10 सालों में हुए एग्जाम पेपर को सॉल्व करें। पिछले सालों के पेपर को हल करने से दूसरा फायदा यह है कि आपको कैसे लिखना है, कितना समय लग रहा है, किस टाइप के क्वेश्चन आ रहे हैं आदि बातों की जानकारी हो जाएगी।
रटने से बचें
एग्जाम से पहले जितना हो सके आप टॉपिक को समझे उन्हें कभी भी रटने का प्रयास ना करें। अगर आप रटने हैं तो आप किसी भी प्रश्न का उत्तर वोविस्तार से नहीं लिख पाएंगे।
इसके ठीक विपरीत अगर आपने उस प्रश्न का उत्तर अच्छे से समझ लेंगे तो बेहतरीन कर पाएंगे। जिससे एग्जाम में मार्क्स अधिक आने की संभावना बढ़ जाती हैं।
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————
ये भी पढ़ें:
Children’s Day 2023: क्यों मनाया जाता है बाल दिवस, क्या है मुख्य उद्देश्य, जानें यहां
Kaam Ki Baat: इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ये 5 शानदार तरीके, आपके स्टार्टअप की सेल हो जाएगी ऊपर
Exam Tips, Study Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा, Exam Planning, Last Minute Preparation Tips