Advertisment

Exam Tips: आसान हो जाएगी कठिन से कठिन एग्जाम की तैयारी, सिर्फ फॉलो करें ये चुनिंदा टिप्स

Exam Tips: युवाओं के बीच सबसे ज्‍यादा कंपटीशन रेलवे, बैंक, सिविल व डिफेंस जैसे क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कॉम्पिटिटिव एग्‍जाम में होता है।

author-image
Bansal news
Exam Tips: आसान हो जाएगी कठिन से कठिन एग्जाम की तैयारी, सिर्फ फॉलो करें ये चुनिंदा टिप्स

Exam Tips: युवाओं के बीच सबसे ज्‍यादा कंपटीशन रेलवे, बैंक, सिविल व डिफेंस जैसे क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कॉम्पिटिटिव एग्‍जाम में होता है। इन्‍हें क्रैक करने के लिए कई उम्‍मीदवार सालों तक मेहनत करते हैं, लेकिन एग्‍जाम का समय नजदीक आते ही छात्रों में स्‍ट्रेस और डर बढ़ जाता है।

Advertisment

इस प्रेशर में आकर कई बार उम्‍मीदवार अच्‍छी प्रिपरेशन के बाद भी एग्‍जाम को क्‍लीयर नहीं कर पाते। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आप न केवल परीक्षा की अच्‍छी प्रिपरेशन कर पाएंगे साथ ही आप अपना स्‍ट्रेस भी दूर कर सकेंगे।

सही टाइम टेबल बनाएं

एग्‍जाम की प्रिपरेशन के लिए सबसे पहले सही टाइम बनाना जरूरी है। साथ ही यह भी डिसाइड कर लीजिए की आपको कब, क्‍या, कैसे और कितना पढ़ना है। चाहें तो पढ़ाई के बीच बीच में 10 से 15 मिनट का ब्रेक भी ले सकते हैं।

इसके बाद जब आप दोबारा पढ़ाई करने बैठेंगे, तो आपका माइंड थोड़ा रिलेक्‍स हो जाएगा। साथ ही आप अच्‍छे से पढ़ भी सकेंगे। टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई करने पर आप सभी सब्‍जेक्‍ट्स पर बराबर ध्यान भी दे पाएंगे।

Advertisment

रिवीजन भी जरूरी

एग्‍जाम की प्रिपरेशन में सभी विषयों का रिवीजन समय समय पर करते रहना चाहिए। अगर आप रिवीजन नहीं करेंगे तो जो भी पढ़ा है, वह सब समय आने पर भूल भी सकते हैं। इसलिए जितना भी पढ़ें।

उसका नियमित तौर पर रिवाइज भी करते रहें। इससे, परीक्षा के लॉस्‍ट मिनट आपको रिवीजन करने में कोई समस्‍या नहीं होगी।

टीचर से रेगुलर डिस्‍कस करते रहें

अगर आपको अपने सब्‍जेक्‍ट में कुछ समझ नही आ रहा है, तो आप किसी भी टॉपिक पर अपनी टीचर से डिस्‍कस कर सकते हैं। जब भी इस तरह का डिस्‍कस करेंगे तो आपके साथ दूसरे छात्र भी इसमें शामिल होंगे।

Advertisment

वे भी अपने विचार उस टॉपिक पर रखेंगे, तो इससे आपको उनकी प्रिपरेशन और नॉलेज के बारे में भी पता लग जाएगा। इसकी मदद से आप अपने आप को इंप्रूव भी कर सकते हैं।

अच्‍छे स्‍टडी मटेरियल से करें पढ़ाई

सब्‍जेक्‍ट के अनुसार ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍टडी मटेरियल होना बेहतर माना जाता है। इसलिए तैयारी शुरू करने से पहले ही सभी बुक्स को खरीद लें, इस दौरान ध्‍यान रखें की आपके पास अच्‍छे स्‍टडी मटेरियल होने चाहिए।

साथ ही मैथ और साइंस जैसे सब्‍जेक्‍ट्स की बेहतर प्रैक्‍टिस करने के लिए रफ कॉपी भी अधिक मात्रा में लें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, 100 से ज्यादा नक्सली ड्रोन कैमरे में कैद

Motivational Quotes For Students: विद्यार्थी अपने जीवन में जरूर रखें इन बातों का ध्यान, ये कोट्स करेंगे मदद

Khopa Dham Surajpur: इस गांव में देवता नहीं दानव की होती है पूजा, अर्जी लगाकर प्रत्याशी भी कर रहे जीत की आस

CG Elections 2023: कांग्रेस ने राजा योगेश्वर राज सिंह को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप

MP Elections 2023: मुद्दे गायब, प्रचार से बनेगी सरकार?, 10 दिन में बदलेगा जनता का मूड?/

Exam Tips, Study Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा, Exam Planning, Last Minute Preparation Tips

exam planning exam tips Study Tips Exam Advice Exam Ideas Exam Advice Tips परीक्षा Exam Tips For Jobs Last Minute Preparation Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें