Exam Tips: परीक्षा के दिन करीब आते ही विद्यार्थी इसकी तैयारी करना जोरो शोरों से शुरू कर देते है लेकिन कभी कभी गलत रणनीति की वजह से वे पूरा सिलेबस तैयार नहीं कर पाते है और आखिरी समय में परेशान हो जाते है.
ऐसे में परीक्षा में सफल न होने के चांस बढ़ जाते है और कठिन मेहनत के बाद भी उनके हाथ में निराशा रह जाती है. ऐसी सीचुएशन्स से बचने के लिए आपको सही रणनीति बनानी बहुत जरुरी है. इसके लिए आपको बस इन सरल उपायों को बस अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा.
1. सेल्फ टेस्ट
एक नयी अभ्यास की शुरूवात करें, सेल्फटेस्ट (आत्म परीक्षण) हर दिन देने की. दिनभर आप जो कुछ भी पढ़ें उसे छोटे छोटे पॉइंट्स में अपनी कॉपी में लिखें. और कुछ निर्धारित प्रश्न तैयार कर उसे बिना देखे लिखने की कोशिश करें. इन सभी टेस्ट को जांच के लिए अपने दोस्त या अपने शिक्षकों की सहायता लें.
और यदि यह भी मुमकिन न हो तो आप खुद भी अपने आंसर शीट जांच कर सकते हैं. कुछ सप्ताह के बाद आपको नतीजे आना शुरु हो जायेंगे. जिससे गलतियां दोहराना बंद हो जायेगा.
2. परीक्षा के पहले की पढाई पर निर्भर न करें
यह बहुत ही छोटी सी आदत है की हमें पढाई की शुरुवात से ही अपने विष्यों में ध्यान देनी चाहिए न की केवल परीक्षा के पहले. अगर इसी छोटी आदत को कोई छात्र अपने जीवन में अपना ले तो उसे परीक्षा की कोई टेंशन नहीं रहेगा.
और वह उन दिनों में काफी Relax और शांत होकर परीक्षा लिख सकता है.
3. शांत मस्तिष्क:
रिसर्च में यह पाया गया है की एक शांत मस्तिष्क 4 गुनी ज्यादा बेहतर काम कर सकता है एक अशांत मस्तिष्क के मुकाबले. और यदि हमारा मस्तिष्क शांत हो तो हमारी गलतियाँ भी कम होगी और हम बहुत ही अच्छी तरह से परीक्षा लिख सकते हैं.
4. परीक्षा के आखिरी कुछ दिन केवल रेविज़न करें
आमतौर यह पाया गया है की 90% विद्यार्थी परीक्षा के कुछ दिनों पहले ही पढाई की शुरुवात करते हैं. ऐसा करने से उन्हें काफी कम समय में बहुत ज्यादा कोर्स पढना पढता है. इसी कारण परीक्षा के आखिरी महीने में केवल रेविज़न करनी चाहिए.
जिससे की हमें अपने विषयों में अच्छी पकड़ हासिल होगी और परिणाम स्वरुप हमारा मन भी शांत होगा परीक्षा के दिनों मे.
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल
Parineeti-Raghav Chadha: हनीमून पर नहीं जाएंगे रागनीति,आखिर क्यों किया प्लान कैंसिल
Hussain Kuwajerwala: इंडियन आइडल के होस्ट के रूप में एक्टर की वापसी, इस दिन होगा शो का प्रीमियर
Rajasthan Election 2023: राजस्थान पहुंचे अमित शाह और जे पी नड्डा, दिग्गजों पर लगा सकते है दांव
Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Government Jobs, परीक्षा