Exam Tips: देश के में आये दिन कई तरह के एग्जाम होते रहते है ऐसे में इनकी तैयारी के किय एकाग्रता के साथ म्हणत भी जरुरी होती है तभी फल मिलता है. अक्सर परीक्षा के नजदीक आते ही छात्रों में तनाव की समस्या उत्पन्न होने लगती है। छात्रों को सबसे ज्यादा चिन्ता इस बात की होती है कि किस तरह से परीक्षा की तैयारी को बेहतर किया जाए।
यहां हम आपको एग्जाम की तयारी के लिए कुछ ख़ास टिप्स जिनको फॉलो करके आप एग्जाम के अच्छे मार्ग जरूर ला पाएंगे।
समय-सारणी तैयार
पाठ्यक्रम को समझने के बाद आपको हर विषय को ध्यान में रख कर समय-सारणी तैयार करनी चाहिए। समय-सारणी बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि समय-सारणी में उन विषयों के लिए अधिक समय निर्धारित हो।
जिनमे आप कमजोर हैं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपने जिस समय-सारणी को बनाया हो उसका कठोरता से पालन किया जाए, अन्यथा तैयारी सही ढंग से नही हो पाएगी।
उन विषयों पर अधिक ध्यान दे जिनमे आप कमजोर हैं
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए यह अत्यंत आवश्यक होता है कि आप उन विषयों पर अधिक ध्यान दे जिनमे आप कमजोर हैं, साथ ही बाकी विषयों का भी रोजाना अभ्यास करते रहें।
प्रेजेंटेशन
प्रेजेंटेशन का मतलब आपने सवालों के जवाब किस प्रकार लिखे है उसका फॉर्मेट। उत्तर लिखते वक़्त जरुरी चीज़े हाईलाइट करना, महत्वपूर्ण चीज़ो को पॉइंट्स में लिखना। जहा जरुरी है वहा चित्र निकाल के उसको समझाना। यह चीज़े प्रेजेंटेशन में आती है।
कोड बना ले
एग्जाम के समय कई ऐसी चीजे होती हैं जो सिर्फ़ एक शब्द से ही ध्यान में जाती हैं आप उस चीजो के कोड अपने दिमाग में बिठा ले ताकी एग्जाम के समय आपको उसे ज्यादा याद करने की जरुरत न पड़े कोड याद आते ही आगे पूरा याद आये।
नोट्स बना ले
किसी भी विषय को भलीभांति तैयार करने के लिए उसका नोट्स बनाना अत्यंत आवश्यक होता है। इसका एक फायदा तो यह है कि आप समय-समय पर इसका अभ्यास कर सकते है। तथा दूसरा फायदा यह है कि नोट्स बनाने से लिखने का भी अभ्यास होता रहता है।
हर विषय का रिवीजन करें
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा के कम से कम एक महीने पहले पूरा कोर्स खत्म कर लेना चाहिए। इससे हर विषय का रिवीजन करने का पर्याप्त समय मिल जाता है।
लिखने की practice करें
Physics, Maths, Accounts जैसे विषय सिर्फ पढ़ने से कोई फायदा नहीं होगा । ऐसे subjects के लिए आपको लिखना होगा और उन् सब चीज़ो की practice करनी होगी।
ये भी पढ़ें:
MP News: आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण आज, सीएम करेंगे शुभारंभ
Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर लगेगा भारी जुर्माना, यहां जानें क्या है प्रावधान
Weather Update Today: UP के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Exam Preparation Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, एग्जाम टिप्स