Advertisment

Exam Tips: अगर इंग्लिश के एग्जाम में चाहिए 95% से अधिक मार्क्स, तो अपनाएं ये 3 टिप्स

छात्र इंग्लिश की परीक्षा को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं, ऐसे में इंग्लिश की परीक्षा में 95% मार्क्स लाना छात्रों के लिए बड़ा सवाल हो सकता है

author-image
Bansal news
Exam Tips: अगर इंग्लिश के एग्जाम में चाहिए 95% से अधिक मार्क्स, तो अपनाएं ये 3 टिप्स

Exam Tips: छात्र एग्जाम आने के पहले से परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जोरों-शोरों से तैयारी में लग जाते हैं. सभी छात्रों का अपना एक पसंदीदा सब्जेक्ट होता है जिसमें उन्हें पूरा विश्वास होता है कि वो अच्छे नंबर से पास करेंगे. तो वहीं कई सारे छात्र इंग्लिश की परीक्षा को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं.

Advertisment

जिसकी इंग्लिश अच्छी नहीं होती है वो तो परेशान होते ही हैं साथ ही जिसकी इंग्लिश अच्छी होती है वो छात्र भी बहुत परेशान हो जाते हैं क्योंकि इंग्लिश ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें एक स्पेलिंग मिस्टेक होने पर मार्क्स कट जाते हैं.

अब ऐसे में इंग्लिश की परीक्षा में कैसे 95 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हासिल किए जाएं छात्रों के लिए बड़ा सवाल हो सकता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इंग्लिश की परीक्षा में अच्छे मार्क्स से पास हों. तो आइये जानते है इन टिप्स की मदद से-

अनसीन पैसेज पढ़ें

छात्रों परीक्षा से पहले ज्यादा से ज्यादा अनसीन पैसेज पढ़ें और उन्हें सॉल्व करने का प्रयास करें. इससे आपकी पढ़ने की क्षमता बढ़ेगी और परीक्षा के दौरान अनसीन पैसेज सॉल्व करने में कोई परेशानी भी नहीं होगी, जिससे आप आसानी से अच्छा स्कोर भी कर पाएंगे.

Advertisment

राइटिंग में करें सुधार

एग्जाम देने से पहले छात्र यह कोशिश करें कि वे Letter, Application और Passage की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. इससे आपकी राइटिंग स्पीड में सुधार होगा और परीक्षा के दौरान आप समय पर आपना पेपर कम्पलीट कर पाएंगे.

इसके अलावा आप कोशिश करें की रोजाना 10 वर्ड मीनिंग याद कर लें. इससे आपको एग्जाम के समय में काफी मदद मिलेगा।

ग्रामर का रखें खास ध्यान

किसी भी भाषा को बेहतर ढंग से प्रेजेंट करने के लिए सबसे जरूरी होता है उसकी ग्रामर. अगर आपको इंग्लिश के पेपर में अगर टॉप करना है, तो उसे आपको ग्कग्रामर का खास ध्यान रखना होगा.

Advertisment

इसके बिना आप एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें:

Bolai Hanuman Mandir: ये है MP का चमत्‍कारी हनुमान मंदिर, अपने आप धीमी हो जाती है ट्रेन, जाने रहस्‍य

Pune ISIS Terrorist: ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज गिरफ्तार, NIA ने रखा था 3 लाख रुपए इनाम

MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी

Advertisment

Spain Fire: स्पेन के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार

Anushka Sharma Second Pregnancy: दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले अनुष्का-विराट, जल्द करेंगे ऑफिशियल एनाउंसमेंट

Exam  Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Government Jobs, परीक्षा

exam tips Exam Advice Exam Ideas Exam Advice Tips Exam Tips For Government Jobs परीक्षा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें