Advertisment

Exam Tips: कम समय में भी बढ़िया होगी एग्जाम की तैयारी, फॉलो करें ये 6 एग्जाम टिप्स

कम समय में एग्जाम की तैयारी के लिए अक्सर एग्जाम के समय पर यह होता 1 दिन में सारे चैप्टर्स की तैयारी करनी है तो आप सब लोग तनाव में आ जाते हैं

author-image
Bansal news
Exam Tips: कम समय में भी बढ़िया होगी एग्जाम की तैयारी, फॉलो करें ये 6 एग्जाम टिप्स

Exam Tips: कम समय में एग्जाम की तैयारी के लिए अक्सर एग्जाम के समय पर यह होता है कि आप लोगों को 1 दिन में सारे चैप्टर्स की तैयारी करनी है तो सब लोग तनाव में आ जाते हैं और साथ ही साथ अपना कॉन्फिडेंस भी गवा देते हैं.

Advertisment

और इसी प्रॉब्लम के सलूशन के लिए मैं आज आपको कुछ टिप्स देना चाहूंगा. जिनकी मदद से आप 1 दिन में अपनी एग्जाम की तैयारी अच्छी तरीके से कर पाएंगे.

टाइम टेबल बनाएं

आप सब लोगों ने यह बात तो सुनी होगी कि जितने भी महान व्यक्ति अभी तक बने हैं वह टाइम टेबल जरूर पालते थे. और आपको भी अपने एग्जाम की तैयारी के लिए एक टाइम टेबल जरूर बनाना चाहिए. और इसके बाद और टाइम टेबल के अनुसार अपने सिलेबस को बांट दें.

और एक एक करके सारे चैप्टर्स की तैयारी करते रहे. अगर आप लोग यहां सारी बातों का ध्यान रखकर अपनी पढ़ाई करेंगे तो जरूर आपको अपनी एग्जाम में सफलता मिलेगी. जो जो चेपटर्स बड़े हो या फिर आप उन चैप्टर्स में कमजोर हो तो उन्हें अधिक समय प्रदान करें.

Advertisment

छोटे नोट्स बनाएं

एग्जाम आने से पहले हमें सारे सब्जेक्ट के शॉर्ट नोट्स बनाने चाहिए. जिनकी मदद से हम तैयारी करते समय आसानी से पढ़ पाए. और साथ ही साथ सारे सब्जेक्ट का रिवीजन करने में हमें कम समय लगे.

बीच-बीच में ब्रेक लेकर पढ़ाई करें

अगर आप लोग एग्जाम की तैयारी के लिए उसके अगले दिन लगातार पढ़ते रहेंगे तो एक समय ऐसा आएगा कि आपको कुछ भी याद ना रहे. तो इसका सबसे अच्छा समाधान यह है कि आप 10 या 15 मिनट के ब्रेक लेते रहे जिसकी वजह से आप अपनी पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा मन लगा पाए.

एकांत और शांत जगह चुने पढ़ाई के लिए

एग्जाम की तैयारी करते समय एकांत में रहना चाहिए. क्योंकि अगर आपके पास में कोई बैठा हो तो आपका ध्यान विचलित आसानी से हो सकता है. और अगर आप रूम बंद कर के अंदर पढ़ाई करेंगे तो, बाहर की आवाजें भी आपको परेशान नहीं कर पाएगी.

Advertisment

अपने फोन से दूरी बनाए

मेरा तो यह मानना है कि आप को अपने मोबाइल फोन से बहुत ही दूरी बनाकर एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए. क्योंकि अक्सर मोबाइल फोन में आपको नोटिफिकेशन आती रहेगी. जिसके कारण आपका ध्यान विचलित हो सकता है, तो इसका जरूर ख्याल रखें.

पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर पढ़ें

यह आखिरी वाला टेप सबसे महत्वपूर्ण है. आपको प्रीवियस ईयर्स के जितने भी क्वेश्चन पेपर है. उनमें से सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों को जरूर पढ़ना चाहिए. क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि वही पेपर में से सवाल आपके पेपर में भी आ जाए.

ये भी पढ़ें:

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व से जुड़े 5 सवाल, आप भी जानना चहेंगे इनका जवाब

Advertisment

IND vs AUS: टीम इंडिया आज करेगी वर्ल्ड कप का आगाज, कंगारुओं से भिडे़ंगे भारतीय शेर, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

Fire In Firecracker Shop: बेंगलुरु में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने जताया दुख

Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स में लगाई मेडल्स की सेंचुरी, 28 गोल्ड के साथ आए कुल 107 मेडल

Amazon Great Indian festival sale: फ्लिप स्मार्टफोन्स पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, होगी हज़ारों की बचत, देखें लिस्ट

Exam Tips, Exam Advice, Exam Advice Tips, Exam Ideas, एग्जाम तैयारी, एग्जाम, एग्जाम आईडिया, एग्जाम टिप्स

एग्जाम टिप्स exam tips Exam Advice Exam Ideas Exam Advice Tips एग्जाम आई़़डिया एग्जाम एग्जाम तैयारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें