Advertisment

Exam Tips: घर से एक नंबर होगी परीक्षा की तैयारी बस फॉलो करे ये एग्जाम टिप्स

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी नहीं है कि बड़ी-बड़ी कोचिंग का सहारा लिया जाए। घर से तैयारी करके भी उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

author-image
Bansal news
Exam Tips: घर से एक नंबर होगी परीक्षा की तैयारी बस फॉलो करे ये एग्जाम टिप्स

Exam Tips: किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी नहीं है कि बड़ी-बड़ी कोचिंग का सहारा लिया जाए। अगर आपके अंदर किसी लक्ष्य को पाने का जुनून है तो आप घर से तैयारी करके भी उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment

बस आपको अनुशासन और लगन के साथ किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए बस ईमानदारी से तैयारी करने की जरूरत है।

अनुशासन के साथ फॉलो करें टाइम टेबल

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए सबसे जारी जरूरी है अनुशासन। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एक अनुशासित टाइम टेबल को बनायें और उसे पूर्ण अनुशासन के साथ फॉलो करें।

टाइम टेबल में खुद के लिए ब्रेक के साथ अन्य चीजें भी शामिल करें और खुद के बेहतर बनाने की तरफ आगे बढ़ें।

Advertisment

सिलेबस का रखें ध्यान

किसी भी परीक्षा के लिए सिलेबस सबसे जरूरी होता है। एग्जाम की तैयारी करने से पहले ही उसका सिलेबस निकालकर अपने पास रख लें और उसी को ध्यान में रखकर एग्जाम की प्रिपरेशन करें।

इससे आप फालतू की चीजें पढ़ने से बचेंगे और उससे आपके समय में बचत होगी जिसे आप सही जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। सिलेबस के जरिये आप किसी भी परीक्षा की तैयारी प्वॉइंट टू प्वॉइंट कर सकते हैं।

सोशल मीडिया से बनाएं दूरी

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए फोकस रहना सबसे ज्यादा आवश्यक है इसलिए सोशल मीडिया से जितना हो सके दूरी बनाएं। इसके जरिये आप अपनी तैयारियों पर फोकस करके परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Advertisment

हां अगर आप सोशल मीडिया का प्रयोग परीक्षा की तैयारियों और जानकारी हासिल करने के लिए करना चाहते हैं तो सीमित तरीके से इसका उपयोग आपके लिए अच्छा साबित होगा।

मॉक टेस्ट और पुराने पेपर को करें हल

परीक्षा टाइम और परीक्षा के तरीके को जानने का सबसे बेहतर तरीका है मॉक टेस्ट और पुराने पेपर को हल करना है। इनको हल करने से आप परीक्षा के समय टाइम मैनेजमेंट कर सकेंगे और प्रश्न पत्र के तरीके और पूछे गए प्रश्नों की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: 

Air Quality Index: दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा लाहौर शहर, ‘स्मॉग आपातकाल’ लागू

Advertisment

ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा

MP Election 2023: नामांकन वापिसी का आखिरी दिन आज, बागी नेताओं को मनाने का भी अंतिम मौका

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में धान पर घमासान, 23 में किसान देगा किसका साथ?

Advertisment

Film Release in November: इस महीने थिएटर्स में रिलीज होंगी ये 7 फिल्में, दिवाली पर टाइगर-3 लेकर आएंगे सलमान

Exam Tips, Study Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा, Exam Planning, IBPS PO Mains Exam 2023 Last Minute Preparation Tips

exam planning exam tips Study Tips Exam Advice Exam Ideas Exam Advice Tips परीक्षा Exam Tips For Jobs IBPS PO Mains Exam 2023 Last Minute Preparation Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें