Advertisment

Exam Preparation Tips: सिविल सर्विसेज परीक्षा क्लियर करने के ये हैं 4 मूलमंत्र, जानें कैसे करें तैयारी

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसमें कुछ ही अभ्यर्थियों का चयन होता है।

author-image
Bansal news
Exam Preparation Tips: सिविल सर्विसेज परीक्षा क्लियर करने के ये हैं 4 मूलमंत्र, जानें कैसे करें तैयारी

Exam Preparation Tips: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। लेकिन सीट सीमित होने के चलते चयन सिर्फ कुछ ही अभ्यर्थियों का होता है।

Advertisment

सिविल सर्विसेज परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों का चयन होता है, वे अन्य अभ्यर्थियों के लिए रोल मॉडल बन जाते हैं। बता दें सिविल सर्विसेज परीक्षा को क्लियर करने के लिए अच्छी तैयारी के साथ-साथ स्मार्ट स्टैटेजी की भी जरूरत होती है।

जिन छात्रों की तैयारी अच्छी होती है और स्ट्रैजेजी स्मार्ट होती है, वे इस परीक्षा में आसानी से चयनित हो जाते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि अच्छी तैयारी होने के बावजूद भी कई छात्र का इसमें चयन नहीं होता है।

ऐसे छात्रों के लिए यहां 4 मूलमंत्र है। तो आइये जानते हैं मूलमंत्र के बारे में:

Advertisment

सिलेबस को अच्छे से समझ

सिविल सेवा परीक्षा देने वाले छात्रों को सिलेबस की समझ होना चाहिए। क्योंकि जब तक सिलेबस की समझ नहीं होगी, तब तक तैयारी सही दिशा में नहीं हो पाएगी।

ऐसे में छात्रों को चाहिए की वे सिलेबस को भलि-भांति समझ लें और उसी हिसाब से तैयारी करें।

पिछले 10 वर्ष के प्रश्नपत्र करें हल

सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को कोशिश करना चाहिए कि कैसे भी करके पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कर लें। क्योंकि इससे उन्हें परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगा।

Advertisment

किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही छात्र यह भी जान सकेंगे उन्हें किस तरह से तैयारी करनी होगी।

लिखने की डालें आदत

सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्रों को लिखने की भी आदत डालनी चाहिए। क्योंकि लिखने से प्रैक्टिस अच्छी बन जाती है। साथ ही यह भी पता चल जाता है कि आपने क्या पढ़ा और उसे लिख किस तरह रहे हैं।

ऐसा करके आप अपने लेखन में भी सुधार कर सकेंगे। इसके अलावा लेखन से स्पीड भी बन जाएगी।

Advertisment

वर्तनी पर दें ध्यान

लिखने के दौरान वर्तनी पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि मुख्य पेपर में लिखने के दौरान गलतियां जाने पर अंक कट जाते हैं। साथ ही कॉपी में साफ-साफ बिना काट-पीट के लिखने की प्रैक्टिस करें।

————————————

 आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी
⭐ ✨ ⭐ ✨

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

————————————

ये भी पढ़ें: 

Viral Video: स्कूल नहीं जाना चाहता था बेटा, पिता ने सीखाया ऐसा सबक, वीडियो हुआ वायरल

Business Tips: छठ पूजा में शुरू कर सकते हैं ये 4 बिज़नेस, कम लागत में मुनाफा ज्यादा

Chhath Puja Geet: इन गीतों के बिना अधूरा है छठ पर्व, जानें सबसे ज्यादा बजने वाला छठ गीत, कर देते हैं इमोशनल

Chanakya Niti: इस 1 चीज का साथ कभी न छोड़ें, जीवन में होंगे कामयाब

Koffee With Karan 8: कॉफ़ी विद करण शो में दीपिका पादुकोण को कंपीटिशन कहने पर चिढ़ी करीना कपूर, दिया करारा जवाब

UPSC Civil Services, Exam Preparation Tips, UPSC Civil Services Exam Preparation Tips, Exam Tips, Study Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा, Exam Planning, 

UPSC Civil Services exam planning Exam Preparation Tips exam tips Study Tips Exam Advice Exam Ideas Exam Advice Tips परीक्षा Exam Tips For Jobs UPSC Civil Services Exam Preparation Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें