Advertisment

Exam Preparation Tips : परीक्षा के लिए कम है समय, तो यहां जान लें तैयारी के 5 अहम मंत्र, बड़े काम आ सकते हैं आपके

Exam Preparation Tips : परीक्षा के लिए कम है समय, तो यहां जान लें तैयारी के 5 अहम मंत्र, बड़े काम आ सकते हैं आपके Exam Preparation Tips: There is less time for the exam, so know here 5 important mantras of preparation, you can be of great use/pds

author-image
Preeti Dwivedi
Exam Preparation Tips : परीक्षा के लिए कम है समय, तो यहां जान लें तैयारी के 5 अहम मंत्र, बड़े काम आ सकते हैं आपके

नई दिल्ली। Exam Preparation Tips: अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो गया है Exam Preparation Tips  और इस​के बाद हिंदी माध्यक स्कूलों में भी परीक्षाएं शुरू होने वाली है। lifestyle कई प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर भी चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी इन परीक्षाओं का हिस्सा बनने वाले हैं या बन चुके हैं तो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। कुछ खास परीक्षा मंत्र। जिन्हें अपना कर आप कम समय में परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कम समय में परीक्षा की तैयारी के पांच सफल मंत्र।

Advertisment

Exam tips टाइम-टेबल बनाएं Exam Preparation Tips 
कोई भी काम यदि सही प्लानिंग के साथ किया तो उसके सफलता अपने आप खिची चली आती है। इसलिए इस एक्जाम टाइम में भी जरूरी है कि आप इसके लिए प्लानिंग करके रखें। अपने खाने और सोने आदि के रुटीन के हिसाब से अपना टाइम-टेबल तैयार करें। इस समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए टाइम-टेबल को हमेशा इतना आसान बनाएं जिसे आप आसानी से फोलो कर सकें। इस बात को हमेशा ध्यान रखें कि आप जो भी टाइम टेबिल बनाएं उसका अनुसरण करते रहना है। उसे बीच में छोड़ना नहीं है।

नोट्स छोटे करके तैयारी करें — Exam Preparation Tips 
अक्सर ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स एक्जाम टाइम पर किताबें तो खरीद लेते हैं तो लेकिन इसकी तैयारी के लिए कोई प्लानिंग नहीं करते। इसलिए जरूरी है कि आप बड़े नोट्स की अपेक्षा छोटे—छोटे नोट्स बनाकर तैयारी करें। ताकि एक्जाम टाइम पर शॉर्ट टाइम में आपको नोट्स रिवीजन में आसानी हो।

50 मिनिट में 10 मिनट का ब्रेक — Exam Preparation Tips 
आपको बता दें यदि आपने एक्जाम में टिप्स बनाए हैं तो इसे जीवन में हमेशा अपनाएं। पढ़ाई की आदत डालें। साथ ही इसे कभी भी बोझ न समझे। अगर आप छोटे बच्चों को भी पढ़ाई की तैयारी करा रहे हैं तो इसे बोझ न समझें। और न ही बच्चों पर बोझ डालें। 25 मिनट की पढ़ाई में 5 मिनट तो 50 मिनट की पढ़ाई में 10 मिनट का ब्रेक जरूर लें।

Advertisment

Exam tips टेस्ट पेपर/मॉक टेस्ट हल करें — Exam Preparation Tips 
एक्जाम टाइम में जरूरी है कि मॉक टेस्ट हल करके Exam Preparation Tips बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई जाए। परीक्षा में केवल ये जरूरी नहीं है कि एक्जाम कंप्लीट किया जाए। बल्कि हैंड राइटिंग भी अच्छी होना जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि आप बच्चों को लिखवाने की प्रेक्टिस करें। सुदंर लिखावट परीक्षा से लेकर नौकरी के दौरान इंटरव्य और रिपोर्ट राइटिंग में भी आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व को दर्शाती है।

education Recruitment exam vacancy jobs sarkari naukri sarkari job govt jobs tips sarkari exam bharti answer writing tips board exam preparation board exam preparation tips board exam tips career mantra career tips Education Images Education Photos exam guide exam planning exam preparation Exam Preparation Tips exam tips exam writing tips exam-strategy exams tips Latest Education Photographs Latest Education photos preparation tips study plan study planning
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें