Advertisment

Exam Preparation: अगर आप भी Competitive Exam की कर रहें हैं तैयारी, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Exam preparation: देश में हर साल लाखों कैंडिडेट्स परीक्षाओं की उचित तैयारी के लिए आसान टिप्स चाहते हैं और यह बेहद जरूरी भी  है।

author-image
Bansal news
Exam Preparation: अगर आप भी Competitive Exam की कर रहें हैं तैयारी, तो अपनाएं ये आसान टिप्स

Exam Preparation: देश में हर साल लाखों कैंडिडेट्स परीक्षाओं की उचित तैयारी के लिए आसान टिप्स चाहते हैं और यह बेहद जरूरी भी  है। हमने अक्सर देखा है कि सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के मन में परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कई सवाल होते हैं।

Advertisment

जैसे कि क्या बिना कोचिंग के घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी की जा सकती है? क्या आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी हमें लिमिटेड सोर्स में परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए?

तो आइए जानते कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप आसानी पास  हो सकते हैं-

लक्ष्य बनायें

सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है और इसे पाने के लिए आपके पास कितना समय हैं। कई कैंडिडेट्स ग्रेजुएशन से ही Competitive Exam की तैयारियों में जुट जाते हैं। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एक निर्धारित लक्ष्य की ओर सही मार्गदर्शन के साथ आप कम वक्त में ही अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

सिलेबस को समझें

लक्ष्य सेट करने के बाद आप परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझें।  , क्योंकि बिना सिलेबस जाने आप किसी भी परीक्षा की तैयारी सही तरीके से नहीं कर सकते हैं।  सिलेबस आपको आगे का रास्ता बताती है क्या काया कारण है।

Advertisment

टाइम टेबल तैयार करें

अब आपको ऐसा टाइम टेबल  बनायें  जिसे आप आसानी से फॉलो कर सकें। इसलिए सोच-सझकर टाइम टेबल सेट करें।  न्यूनतम 3-5 घंटे पढ़ने के लिए निकालें वहीँ वीकएण्ड्स पर पढ़ने के लिए अधिक समय निश्चित करें।

पॉजिटिव लोगों से मिलें

हमेशा याद रखें कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आपका पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी है,  इसलिए परीक्षा की तैयारी करते समय नेगेटिव लोगों तथा नेगेटिव बातों से दूर रहें।

निरंतर क्लास अटेंड करें

आप चाहे जिस भी माध्यम से  क्लास  लेते हो जरुरी है कि निरंतरता बनी रहे। ऐसा करने से आपका क्लास करने का और पढ़ने का  एक रूटीन बन जाता है जो कि परीक्षा के लिए बेहद जरूरी है।

Advertisment

मॉक टेस्ट दें

आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हों,  उसके लिए आपको जितना समय दिया जाता है, उतने ही समय में आपको  मॉक टेस्ट देने के लीजये  समय निकलन होगा। इससे आपको परीक्षा जैसा महौल मिल जाता है और आप  एग्जाम के लिए यूज टू हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

Business Ideas: हर घर में डिमांड में रहने वाले इस बिज़नेस को करें शुरु, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Indore News: MP के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! विश्वकप से पहले इंदौर में टकराएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया

Advertisment

Another love story: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत की अंजू के बाद आब चीन की गाओ फेंग ने प्यार में कर ली सरहद पार

Career Option: 12वीं में PCM के बाद ये हो सकता हैआपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

Numerology: अगर आपको नहीं मालूम है अपना मूलांक, तो ये है पता करने का सबसे आसान तरीका

Advertisment

Competitive Exam, Exam preparation, Exam Tips, Exam Advice

exam preparation exam tips Exam Advice Competitive Exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें