Exam Advice: परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना सभी छात्र-छात्राओं का सपना होता है. साथ ही माता-पिता भी चाहते हैं कि, उनके बच्चे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सफलता हासिल करे. इसलिए परीक्षा शुरू होने के पहले बच्चे जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटे हैं और माता-पिता भी बच्चे की पढ़ाई में पूरा ध्यान देते हैं.
लेकिन इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाती. वहीं कुछ बच्चों का मन पढ़ाई में लगता ही नहीं. इसका कारण वास्तु दोष आदि हो सकता है.
परीक्षा के लिए वास्तु नियम
इस दिशा में करें पढ़ाई:
गलत दिशा में पढ़ाई करने से बच्चे जल्दी भूलने लगते हैं या फिर पढ़ाई में एकाग्रता नहीं होती और उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता. इसलिए वास्तु शास्त्र में पढ़ने की दिशा के बारे में बताया गया है.
इसके अनुसार, विद्यार्थियों को हमेशा पढ़ाते करते समय अपना मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन दिशाओं से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और
इसलिए इस दिशा की ओर मुख करके पढ़ाई करने से बच्चे का पढ़ाई में मन लगता है.
यहां कभी न करें पढ़ाई:
कुछ लोग रोशनी या हवा के लिए खिड़की-दरवाजे के पास बैठकर पढ़ाई करने लगते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, बच्चों को कभी भी खिड़की या दरवाजे के ठीक सामने बैठकर कभी भी पढ़ाई न करने दें.
इन स्थानों में बैठकर पढ़ाई करने से बच्चे का मन पढ़ाई से भटकता है. क्योंकि बच्चों का ध्यान दरवाजे और खिड़की से बाहर आने-जाने वाले लोगों या दृश्यों पर ही टिकी रहती है.
मेडिटेशन करें:
बच्चों का मन चंचल होता है इसलिए पढ़ाई से उनका मन भटटना आमबात है. पढ़ाई से अगर बच्चों का मन भटकता है तो माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई से पहले मेडिटेशन जरूर कराएं.
पढ़ाई शुरू करने से तुरंत पहले उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके कुछ मिनट के लिए ध्यान या मेडिटेशन करने से पढ़ाई में मन लगता है.
पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा समय:
बड़े-बुजुर्ग अक्सर सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने की बात कहते हैं. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, पढ़ाई करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त को सबसे अच्छा माना जाता है. यह ऐसा समय होता है जब वातावरण सबसे शुद्ध होता है और इसलिए आपका दिमाग भी इस दौरान फ्रेश रहता है.
ये भी कहा जाता है कि सुबह के समय व्यक्ति की मेमोरी सिस्टम बेहतर तरीके से काम करती है. इसलिए परीक्षा की तैयारी के लिए ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर पढ़ाई करें. इस दौरान पढ़ी गई चीजें अच्छे से याद रहती है.
ये भी पढ़ें:
Best School Award: लंदन में गुजराती स्कूल का दिखा दम, सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता
Weekly Horoscope 2023: इन जातकों के लिए खास होगी दिवाली, किस पर बरसेगा धन, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
World’s Largest Highway: इस देश में है दुनिया का सबसे बड़ा हाइवे, 14 देशों से होकर गुजरती सड़क
Aaj Ka Mudda: बहना साथ निभाना! बीजेपी कर रही आगाह, 23 में जीत दिलाना
CG Congress Vachan Patra: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, इन वर्गों पर रहेगा फोकस
Exam Tips, Study Tips, Exam Tips, Exam Advice Tips, Exam Ideas, Exam Advice, Exam Tips For Jobs, परीक्षा, Exam Planning, IBPS PO Mains Exam 2023 Last Minute Preparation Tips