Advertisment

George Floyd: अदालत का बड़ा फैसला, जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी को मिली 22.5 साल की सजा

George Floyd: अदालत का बड़ा फैसला, जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी को मिली 22.5 साल की सजा, ex police officer sentenced to 22 years in George Floyd murder case

author-image
Shreya Bhatia
George Floyd: अदालत का बड़ा फैसला, जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी को मिली 22.5 साल की सजा

मिनियापोलिस (अमेरिका)। (एपी) अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन को 22 साल छह महीने जेल की सजा सुनायी गयी है। चौविन ने फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबाया था जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद अमेरिका में नस्ली भेदभाव के खिलाफ सबसे बड़ा आंदोलन हुआ था। यह फैसला ऐसे वक्त में आया जब करीब एक साल की चुप्पी के बाद चौविन ने फ्लॉयड के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और उम्मीद जतायी कि आखिरकार अब ‘‘उनके मन को कुछ शांति मिलेगी।’’ अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मामले में किसी पुलिस अधिकारी को दी गयी अब तक कि यह सबसे लंबी अवधि वाली जेल की सजा है।

Advertisment

हालांकि फ्लॉयड के परिवार और अन्य अब भी निराश है क्योंकि अभियोजकों ने इस अपराध के लिए चौविन को 30 साल की सजा देने का अनुरोध किया था। अच्छे बर्ताव पर चौविन (45) को अपनी दो तिहाई सजा पूरी करने या करीब 15 साल जेल में बिताने के बाद पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। मिनियापोलिस प्रदर्शन की नेता नेकिमा लेवी आर्मस्ट्रॉन्ग ने कहा, ‘‘सिर्फ सजा की अवधि अधिक होना ही पर्याप्त नहीं है।

ज्यूरी को भेजा गया था मामला

न्यायाधीश पीटर काहिल ने राज्य के दिशानिर्देशों से ऊपर उठकर इसके तहत तय 12 साल छह महीने की सजा से अधिक का दंड सुनाया और चौविन को अपने अधिकार और पद के दुरुपयोग तथा फ्लॉयड के प्रति क्रूरता दिखाने का दोषी पाया। फ्लॉयड के परिवार के वकील बेन क्रम्प ने कहा कि परिवार को उम्मीद है कि चाौविन को आगामी संघीय नागरिक अधिकारों की सुनवाई के दौरान अधिकतम सजा होगी। उन्होंने कहा कि यह मिनिसोटा में किसी पुलिस अधिकारी को मिली अब तक की सबसे लंबी अविध की सजा है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वास्तविक न्याय तभी होगा जब अमेरिका में अश्वेत पुरूषों और महिलाओं को महज रंग के आधार पर पुलिस के हाथों मारे जाने का डर नहीं होगा।

Advertisment
hindi news murder हत्या news in hindi court US अमेरिका World Hindi News World News in Hindi america black citizen Black Lives Matter Derek Chauvin derek chauvin sentenced former police officer derek chauvin George Floyd George Floyd Murder Minnesota us court USA अदालत अश्वेत नागरिक चाउविन को सजा जॉर्ज फ्लॉयड डेरेक चाउविन डेरेक चॉविन ब्लैक लाइव्स मैटर मिनेसोटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें