Advertisment

Ex IAS Pradeep Sharma Jailed: पूर्व आईएएस प्रदीप शर्मा को 5 साल की जेल, जमीनी घोटाले में अधिकारी का नाम शामिल

Ex IAS Pradeep Sharma Jailed: पूर्व आइएएस ऑफिसर प्रदीप शर्मा को 5 साल की सजा सुनाई गई है। निजी कंपनी को सरकारी जमीन आंटित करने का है मामला।

author-image
Vishalakshi Panthi
Ex IAS Pradeep Sharma Jailed

Ex IAS Pradeep Sharma Jailed: "जैसा करोगे, वैसा भरोगे"—ये कहावत अब पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा के लिए सच्चाई बन गई है। एक समय अपने पद और अधिकार के बल पर फैसले लेने वाले आईएएस प्रदीप शर्मा को अब वही सिस्टम अपने कठघरे में खड़ा कर चुका है। कलेक्टर शर्मा ने एक निजी कंपनी को सरकारी जमीन आवंटित की, जिसकी कीमत अब उन्हें पांच साल की सजा के रूप में चुकानी पड़ेगी।

Advertisment

Ex IAS Pradeep Sharma Jailed: क्या है मामला?

प्रदीप शर्मा पर आरोप है कि साल 2003-04 के दौरान कच्छ जिले के मुंद्रा क्षेत्र में जिला कलेक्टर के रूप में काम करते समय उन्होंने Saw Pipes Pvt Ltd नामक निजी कंपनी को अवैध तरीके से जमीन दे दी। यह जमीन दो हेक्टेयर से ज्यादा की थी, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार एक कलेक्टर इतनी बड़ी जमीन का आवंटन नहीं कर सकता था।

Ex IAS Pradeep Sharma Jailed: एफआईआर और गिरफ्तारी

इस पूरे मामले की जांच 2011 में शुरू हुई, जब पहली बार राजकोट जोन के सीआईडी क्राइम पुलिस स्टेशन में शर्मा समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हुआ। उसी साल 4 मार्च को शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

अदालत का फैसला

भुज की अदालत ने प्रदीप शर्मा के साथ तीन अन्य अधिकारियों—नथुभाई देसाई (अर्बन प्लानर), नरेंद्र प्रजापति (मामलतदार) और अजीत सिंह जाला (रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर)—को भी दोषी ठहराया। चारों को पांच-पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है और प्रत्येक पर ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने साफ कहा कि यह सजा प्रदीप शर्मा के लिए उस दिन से मानी जाएगी, जब वे अहमदाबाद की सत्र अदालत की सुनाई सजा के लिए आत्मसमर्पण करेंगे।

Advertisment

कोर्ट में पेश हुए सबूत और गवाह

विशेष लोक अभियोजक एचबी जडेजा के अनुसार, अदालत में इस मामले से जुड़े 52 दस्तावेज प्रस्तुत किए गए और कुल 18 लोगों की गवाही दर्ज की गई। कोर्ट ने पाया कि चारों अधिकारियों ने मिलकर यह साजिश रची थी और सरकारी नियमों को ताक पर रखकर ज़मीन आवंटन की प्रक्रिया को अंजाम दिया।

BJP MP Nishikant Dubey: सांसद निशिकांत दुबे बोले- धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए SC जिम्मेदार, बीजेपी का बयान से किनारा

BJP MP Nishikant Dubey statement on Supreme Court jp nadda

Nishikant Dubey statement on Supreme Court: देश में सुप्रीम कोर्ट के राष्ट्रपति को विधेयकों पर फैसला लेने के लिए एक समय सीमा तय करने का विवाद बढ़ रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ऐतराज जताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment
pradeep sharma pradeep sharma jail pradeep sharma former ias former ias pradeep sharma saw pipes pvt ltd bhuj court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें