Advertisment

Ex Girlfriend: शादी के वक्त आ पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड, मच गया बवाल

author-image
Bansal News
Ex Girlfriend: शादी के वक्त आ पहुंची एक्स गर्लफ्रेंड, मच गया बवाल

Ex Girlfriend: भारत सहित सभी देशों में शादी एक पवित्र बंधन माना जाता है जिसमें पति और पत्नी हमेशा साथ निभाने की कसमें खाते है। लेकिन क्या आप सोच सकते है कि जिस दिन व्यक्ति की शादी हो और उसी दिन शादी से पहले उसके साथ रही गर्लफ्रेंड अचानक आ जाए है और बीच शादी में बवाल मचा दे। इस वजह से लड़के की इज्जत परिवार वालों के सामने गिर जाएगी। यही वजह है कि हम ऐसा नहीं चाहेंगे। लेकिन सोशल मीडिया से एक ऐसी जानकारी सामने आई जिसे सुन होश उड़ गए। आइए जानते है।

Advertisment

क्या है मामला

दरअसल, मामला भारत का नहीं ब्रिटेन का है। जहां एक कार्यक्रम में शादी हो रही थी, लेकिन इसी बीच लड़के की एक्स गर्लफ्रेंड आ पहुंचती है। वो स्टेज पर चढ़ जाती है और फिर गाली देते हुए पानी से भरा ग्लास उसके मुंह पर फेंक देती है। इसके बाद वो लड़की वहां ले चली जाती है। इस प्रकार का नजारा देख वहां पहुंचे सारे रिश्तेदार हैरान हो जाते है।

वहीं शादी के दौरान हुई इस घटना के बाद लड़के को परिवार वालों को सारी बात बतानी पड़ी जो उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारें में परिवार से छुपाई थी। गनीमत यह रही कि उसकी शादी नहीं रूकी और शादी पूरा हो गई।

water accident marriage drinking horrific dislocated ex girlfriend in wedding flirt with bride groom bride wedding groom fall down groom in hospital groom suffers injury guest of wedding shocked incident on camera injury in wedding marriage video viral unexpected wedding pic wedding day wedding video viral दुल्हन दूल्हा शादी के मंडप पर दूल्हा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें