Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) की सुरक्षा में काफी बड़ी चूक देखने को मिली। पूर्व सीएम शनिवार रात को विदिशा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे थे, इसी दौरान शराब के नशे में एक व्यक्ति मंच पर चढ़कर पूर्व सीएम से उनका माइक छीनने का प्रयास किया।
इससे पहले की वह व्यक्ति माइक छीनने में कामयाब होता, उससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने अज्ञात व्यक्ति को पकड़ लिया और फौरन हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
कोई बात नहीं- शिवराज सिंह चौहान
घटना के बाद शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) वीडियो में कहते हुए सुनाई दिए कि ‘कोई बात नहीं.’
वहीं, जब इसके घटना के बारे में कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मनोज दुबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास भी यह मामला वीडियो के जरिए ही संज्ञान में आया था।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हम विदिशा के माधव नगर इलाके में हुई पूर्व सीएम की सुरक्षा में चूक के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि घटना के बाद युवक को पुलिस के हवाले नहीं किया गया।
पूर्व सीएम ने किया भव्य रोड शो
शनिवार को विदिशा में शिवराज सिंह ने पहले भव्य रोड शो किया। पूर्व सीएम का यह रोड शो मुख्य बाजार से माधवगंज चौराहे पर समाप्त हुआ। रोड शो करने के बाद उन्होंने भारी संख्या में पहुंचे लोगों का संबोधित किया। इसी दौरान वह अज्ञात व्यक्ति मंट पर पहुंच गया और माइक छीनने की कोशिश की।
इशारों में ही बात हो गयी
शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद भाई। pic.twitter.com/HjLUrhFDoO— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 4, 2024
कांग्रेस पर शिवराज का वार
शिवराज सिंह ने जनता से इस बार भारी से भारी संख्या में वोट डालने का आग्रह किया। साथ ही आमसभा से उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव के समय क्षेत्र में जगह-जगह जाकर शिलान्यास करते हैं और चुनाव जीतने के बाद वह कभी नजर भी नहीं आते।
मगर मैंने कभी ऐसा नहीं किया, जिस समय मैं सीएम था उस वक्त क्षेत्र में वो सभी विकास के काम किए हैं, जो क्षेत्र के लिए काफी अहम होते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में शमशाबाद क्षेत्र में संजय सागर बांध, सागर परियोजना, जैसे बड़े-बड़े बांधों का मिर्माण करवाया है।
कमल निशान ❤️ pic.twitter.com/6WXcUsYVRw
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 4, 2024
विदिशा की दिल से सेवा करता रहूंगा- पूर्व सीएम
एमपी के पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विदिशा की जनता ने मुझे काफी प्यार और अपना आशीर्वाद दिया। मैं उनका ऋणी हूं। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं विदिशा के लोगों की ऐसी ही सेवा करता रहूंगा । मैं विदिशा क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दूंगा।
ऐसा भाग्यशाली भाई कौन होगा 🙏🏻 pic.twitter.com/A5BeQzaXze
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 3, 2024
विदिशा में 7 मई को चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होना है। इसमें से एक सीट विदिशा की भी है। जबकि बाकी भोजपुर, इच्छावर, सांची, बसौदा, खाटेगांव, सिलवनी, बुधनी, की सीटे हैं।
इस सीटों में 6 पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमा रखा है, तो वहीं 2 सीटों की जनता ने कांग्रेस का हाथ थाम रखा है।
ये भी पढ़ें- ASI को कुचला: शहडोल में रेत माफिया के ट्रैक्टर ने एएसआई को मारी टक्कर, मौके पर मौत; ब्यौहारी में 6 माह में दूसरी घटना
ये भी पढ़ें- Indore Mandi Bhav: सोने और चांदी की कीमत स्थिर, चने ने मारी लंबी छलांग; जानें इंदौर मार्केट का पूरा भाव