ग्वालियर। EX Cm Digvijay Singh Case: एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि मामले में आज विशेष न्यायालय में सुनवाई होनी है। आपको बता दें अधिवक्ता अवधेश सिंह भदोरिया की ओर से दायर किए गए मामले में ये सुनवाई होगी। दरअसल दिग्विजय सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया था।
MP DA Hike: MP के साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है DA
होगी सुनवाई — EX Cm Digvijay Singh Case:
आपको बता दें मानहानि मामले में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट में उस मानहानि के दावे मंगलवार को सुनवाई होगी। गौरतलब है जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भिंड में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद परिवादी का प्रति परीक्षण किया जाएगा। देखना ये है कि जो आरोप लगाए हैं और परिवादी को दावा पेश करने का अधिकार है या नहीं। इस पर भी सवाल किए जानके की उम्मीद है।
न्यायालय में चला कर देखी गई थी सीडी — EX Cm Digvijay Singh Case:
बता दें बीते दिनों न्यायालय में दिग्विजय सिंह के बयानों की सीडी चलाकर देखी गई। जिसमें ये बात सामने आई थी कि वे पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते दिख रहे हैं। हालांकि सीडी चलने के बाद अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया का प्रतिपरीक्षण किया गया। जिसके बाद आज यानि मंगलवार को भी इस मामले की सुनवाई होनी है। साथ ही भदौरिया का प्रति परीक्षण किया जाना है।
क्या था मामला — EX Cm Digvijay Singh Case:
आपको बता दें 4 साल पहले सन 2019 में दिग्विजय सिंह ने भिंड में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल पर आरोप लगाया था कि लोग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से रुपये लेकर भारत की जासूसी करते हैं। इसी बयान को लेकर अवधेश सिंह भदौरिया द्वारा दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया है।