Advertisment

EVM पर चुनाव चिह्न न छापने की मांग वाली याचिका पर SC की दो टूक, कही ये बात

author-image
Bansal News
EVM पर चुनाव चिह्न न छापने की मांग वाली याचिका पर SC की दो टूक, कही ये बात

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मतपत्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से चुनाव चिह्न हटाकर उम्मीदवार की जानकारी रखने संबंधी जनहित याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इनकार कर दिया। जनहित याचिका में निर्वाचन आयोग को यह निर्देश देने की मांग की गयी थी कि मतपत्रों और ईवीएम से राजनीतिक दल के चुनाव चिह्न हटाये जाएं और उसकी जगह उम्मीदवारों की उम्र, शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दी जाए और तस्वीर लगाई जाए।

Advertisment

प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता वकील अश्विनी उपाध्याय निर्वाचन आयोग या अन्य प्राधिकारों के समक्ष इस विषय को लेकर जा सकते हैं और वे इस पर विचार कर सकते हैं। याचिका में कहा गया है कि इस कदम से मतदाताओं को कुशल, परिश्रमी और ईमानदार उम्मीदवारों को वोट देने में मदद मिलेगी और ‘टिकट वितरण में राजनीतिक दलों के आकाओं की तानाशाही को रोका जा सकेगा।

supreme court candidates Election Commission Politics सुप्रीम कोर्ट निर्वाचन आयोग राजनीति EVM उम्मीदवार Petitioner याचिकाकर्ता CJI UU Lalit Petition Denied Photo on EVM ईवीएम ईवीएम पर फोटो याचिका इनकार सीजेआई यूयू ललित
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें