/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/evm-2.jpg)
हाइलाइट्स
एक वोटर का बीजेपी को 8 बार वोट देते वीडियो वायरल
अखिलेश यादव और कांग्रेस ने चुनाव आयोग को टारगेट किया
लिखा- भाजपा की बूथ कमेटी, ... लूट कमेटी
EVM Viral Video: एक ही वोटर का बीजेपी को आठ बार वोट देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
इस पर सियासी दलों ने चुनाव आयोग को जमकर घेरा है।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1792142014634500451
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने X पोस्ट पर लिखा कि अगर चुनाव आयोग को लगे की ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो ... भाजपा की बूथ कमेटी, दरआसल लूट कमेटी है।
कांग्रेस ने लिखा- चुनाव आयोग जी देख रहे हैं
https://twitter.com/INCIndia/status/1792162984984183240
वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा... चुनाव आयोग जी,
देख रहे हैं... एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है। अब तो जागिए। हालांकि कांग्रेस की X पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- EVM का बहाना शुरू?
ये कौन सी जगह की वीडियो है?
आपका पोलिंग एजेंट नहीं है उधर?
आपने (कांग्रेस) चुनाव आयोग को कंप्लेंट की या सिर्फ सोशल मीडिया पर EVM पर रोना शुरू?
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया का इंतजार
हालांकि, इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बंसल न्यूज डिजिटल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जांच के बाद ही तय होगा की इस वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें