Advertisment

एक ही वोटर ने दिए BJP को 8 बार वोट: अखिलेश और कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरा, वीडियो वायरल

EVM Viral Video: एक ही वोटर ने दिए बीजेपी को 8 बार वोट, अखिलेश और कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरा, वीडियो वायरल

author-image
BP Shrivastava
एक ही वोटर ने दिए BJP को 8 बार वोट: अखिलेश और कांग्रेस ने चुनाव आयोग को घेरा, वीडियो वायरल

हाइलाइट्स

  • एक वोटर का बीजेपी को 8 बार वोट देते वीडियो वायरल
  • अखिलेश यादव और कांग्रेस ने चुनाव आयोग को टारगेट किया
  • लिखा- भाजपा की बूथ कमेटी, ... लूट कमेटी
Advertisment

EVM Viral Video: एक ही वोटर का बीजेपी को आठ बार वोट देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

इस पर सियासी दलों ने चुनाव आयोग को जमकर घेरा है।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1792142014634500451

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने X पोस्ट पर लिखा कि अगर चुनाव आयोग को लगे की ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो ... भाजपा की बूथ कमेटी, दरआसल लूट कमेटी है।

कांग्रेस ने लिखा- चुनाव आयोग जी देख रहे हैं

https://twitter.com/INCIndia/status/1792162984984183240

वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा... चुनाव आयोग जी,
देख रहे हैं... एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है। अब तो जागिए। हालांकि कांग्रेस की X पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- EVM का बहाना शुरू?
ये कौन सी जगह की वीडियो है?
आपका पोलिंग एजेंट नहीं है उधर?
आपने (कांग्रेस) चुनाव आयोग को कंप्लेंट की या सिर्फ सोशल मीडिया पर EVM पर रोना शुरू?

Advertisment

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया का इंतजार

हालांकि, इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बंसल न्यूज डिजिटल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जांच के बाद ही तय होगा की इस वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें