Advertisment

FMCG: सबकी पसंदीदा ‘हाजमोला’ होगी डाबर की ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल, पढ़ें पूरी खबर

रोजमर्रा के उपभोग का सामान(FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर अपने पाचक ब्रांड हाजमोला और मच्छर भगाने वाले ब्रांड ओडोमोस का विस्तार कर रही है।

author-image
Bansal news
FMCG: सबकी पसंदीदा ‘हाजमोला’ होगी डाबर की ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। रोजमर्रा के उपभोग का सामान everyday consumer goods (FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर अपने पाचक ब्रांड हाजमोला और मच्छर भगाने वाले ब्रांड ओडोमोस का विस्तार कर रही है। उसका इरादा इन्हें अपने ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल करने का है।

Advertisment

डाबर के वर्तमान में नौ अलग-अलग पावर ब्रांड

डाबर के एफएमसीजी (FMCG)  मंच में वर्तमान में नौ अलग-अलग पावर ब्रांड शामिल हैं। आठ भारत में और एक विदेशी बाजार में है। इनका कंपनी की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत योगदान है। डाबर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने पिछले सप्ताह निवेशक बैठक में कहा कि वर्तमान में डाबर के पास 17 ब्रांड हैं जो 100 करोड़ रुपये से अधिक के हैं, लेकिन ये 500 करोड़ रुपये से कम हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास 17 ब्रांड(brand) हैं, जो 100-500 करोड़ रुपये के दायरे में हैं। भविष्य इन्हीं ब्रांड का है और हम इनका विस्तार करेंगे। यदि आप पांच साल पहले देखें, तो ये सभी 100 करोड़ रुपये से कम कीमत के ब्रांड थे।’’

डाबर इन ब्रांड का होगा विस्तार

मल्होत्रा ने कहा कि डाबर इन ब्रांड का विस्तार करेगी, जिनकी पहले से ही बाजार में अच्छी पहुंच है। उन्होंने कहा, ‘‘  उदाहरण के लिए ‘हाजमोला’ हम इसे एक पावर ब्रांड बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, यह अभी उस पैमाने तक नहीं पहुंचा है। अभी यह हमारे लिए 350-400 करोड़ रुपये का ब्रांड है। हम इसे पावर ब्रांड बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’

Advertisment

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ ‘ओडोमोस’ के लिए भी यही सोच है। यह अब भी एक पावर ब्रांड नहीं है। हम इसे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं...जैसे-जैसे हम ब्रांड के कारोबार को बढ़ाएंगे, हम इसे पावर ब्रांड बनाने की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे।’’

ये भी पढ़ें:

Congress MLA Viral Video: विधायक रामकुमार यादव का हुआ वीडियो वायरल, लाखों रुपए कैश के साथ दिख रहे MLA

Tree Plantation Campaign: इस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरू की एक करोड़ पौधे लगाने का अभियान, पीएम मोदी ने भी की सराहना

Advertisment

Politics: खरगे ने कांग्रेस नेताओं को अनुशासन की दी नसीहत, एकजुट होकर काम करने का किया आह्वान

Jammu Kashmir: अनंतनाग में अभियान पांचवें दिन भी जारी, आतंकवादियों की तलाश तेज

MP News: भारी बारिश के चलते आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण टला, सीएम बोले- अब 18 की जगह 21 सितंबर को होगा

Advertisment
dabur hajmola dabur power brand hajmola hajmola in hindi डाबर पावर ब्रांड डाबर हाजमोला हाजमोला हाजमोला समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें