Advertisment

‘हर कोई इसका इंतजार कर रहा था’, रवि बिश्नोई ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट

IND vs IRE T20 Series: लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि हर कोई जसप्रीत बुमराह के इस रूप को देखने के लिए इंतजार कर रहा था।

author-image
Bansal News
‘हर कोई इसका इंतजार कर रहा था’, रवि बिश्नोई ने बुमराह को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट

IND vs IRE T20 Series: लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि हर कोई जसप्रीत बुमराह के इस रूप को देखने के लिए इंतजार कर रहा था जिन्होंने चोटिल होने के कारण 11 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बाद वापसी की।

Advertisment

नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम की अगुवाई कर रहे बुमराह ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर भारत की जीत की नींव रखी। इस तेज गेंदबाज ने 24 रन देकर दो विकेट लिए तथा चार ओवर के अपने स्पेल में 16 गेंदों पर रन नहीं दिए।

बुमराह को लेकर बिश्नोई

बिश्नोई ने मैच के बाद मीडिया से  कहा,‘‘ वह लगभग 11 महीने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे थे। उनकी पहली गेंद पांवों पर पड़ी लेकिन उसके बाद उनकी अगली पांच गेंद शानदार थी। हर कोई बुमराह के इस रूप को देखने के लिए इंतजार कर रहा था और उनको वापस लय में लौटते देखकर अच्छा लगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ वह जिस तरह के गेंदबाज हैं, क्रिकेट जगत में हर कोई उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है। हर कोई बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहा था और उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखकर मजा आया।’’

Advertisment

डकवर्थ लुईस पद्धति की वजह से दो रन से जीत दर्ज की

भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से दो रन से जीत दर्ज की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने जब 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बनाए थे तब बारिश के कारण आगे खेल नहीं हो पाया। भारत उस समय डकवर्थ लुईस पद्धति से दो रन आगे था।

मैच में 23 रन देकर दो विकेट लेने वाले बिश्नोई ने कहा,‘‘ हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे जो बारिश के कारण पूरा मैच नहीं हो पाया। कुल मिलाकर हमने अच्छी क्रिकेट खेली। हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमारे सलामी बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमने टॉस जीता जिसका हमें फायदा मिला। अगर वे टॉस जीतते तो उनको फायदा मिलता। इस तरह की परिस्थितियों में टॉस अहम भूमिका निभाता है।’’

Advertisment

मैच में अपनी गेंदबाजी पर बिश्नोई

आयरलैंड के बल्लेबाजों ने बिश्नोई के सामने रक्षात्मक रवैया अपनाया। इस लेग स्पिनर ने इस बारे में कहा,‘‘ यह निश्चित तौर पर उनकी रणनीति का हिस्सा रहा होगा लेकिन मैं आक्रामक होकर गेंदबाजी कर रहा था तथा अधिक से अधिक विकेट लेने की कोशिश कर रहा था। ’’

बिश्नोई हाल में समाप्त हुए वेस्टइंडीज दौरे में भारत की सीमित ओवरों की टीम के सदस्य थे लेकिन उन्हें केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला।    उन्होंने कहा,‘‘ इन मैचों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैं पांच मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टइंडीज में था।

मैं केवल एक मैच खेल पाया लेकिन मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं उसके लिए तैयार रहूंगा और अपना शत प्रतिशत योगदान दूंगा। मैं इस मौके के लिए तैयार था।’’

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Mahindra XUV700: महिंद्रा ने वायरिंग में दिक्कत आने की वजह से एक लाख से ज्यादा XUV700 वापस मंगाईं

MP Elections 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कांग्रेस बौखला गई है, दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा आरोप

Lauki Halwa Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर होता है लौकी का हलवा, जानें बनाने की विधि

Udyog Ratna Award: महाराष्ट्र सरकार ने रतन टाटा को दिया उद्योग रत्न अवार्ड, ये लोग भी होंगे सम्मानित

World Archery Championship 2023: भारत की कंपाउंड पुरुष और महिला टीम ने जीता गोल्ड

IND vs IRE T20 Series, IND vs IRE, india vs ireland, ravi bishnoi, jasprit bumrah, indian cricket team, cricket

cricket indian cricket team jasprit bumrah IND vs IRE india vs ireland Ravi Bishnoi ind vs ire t20 series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें