Advertisment

Politics News: सिद्धू के सिक्सर से सब पीछे, बने पंजाब कांग्रेस के नए "कैप्टन", आसान नहीं होगी आगे की राह...

Politics News: सिद्धू के सिक्सर से सब पीछे, बने पंजाब कांग्रेस के नए "कैप्टन", आसान नहीं होगी आगे की राह... Everyone behind Sidhu's sixer, became the new "Captain" of Punjab Congress, the road will not be easy...

author-image
Bansal News
Politics News: सिद्धू के सिक्सर से सब पीछे, बने पंजाब कांग्रेस के नए

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की आपत्ति के बावजूद यह फैसला लिया। गांधी ने अगले विधानसभा चुनाव में सिद्धू की सहायता के लिए चार कार्यकारी अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है। पंजाब इकाई के नये कार्यकारी अध्यक्ष हैं... संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल, कुलजीत सिंह नागरा। पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने नवजोत सिंह सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बयान में कहा गया है, पार्टी प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ के योगदान की सराहना करती है। पार्टी के सिक्किम, नगालैंड और त्रिपुरा मामलों के प्रभारी नागरा को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। कई दिनों की अटकलों और मुख्यमंत्री के घोर विरोध के बावजूद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Advertisment

बदल गई घंटों में सियासत...
बता दें कि पंजाब कांग्रेस में बीते समय से लगातार हलचल चल रही थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ही घंटों में सियासत का रुख मोड़ दिया। सिद्धू ने एक साथ पंजाब के 30 विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात कर सारा खेल बदल दिया। अंत में 10 जनपथ को सिद्धू की बात माननी पड़ी। अब सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेशअध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि सिद्धू को पंजाब का प्रदेशअध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी। इस बीच काफी राजनीतिक हलचल और बयानबाजी भी देखने को मिली। इसके बाद आखिरकार सिद्धू को पंजाब की कमान सौंप दी गई है।

कांग्रेस Chandigarh news Chandigarh News in Hindi Navjot Singh Sidhu नवजोत सिंह सिद्धू Kailash Vijayvargiya Punjab पंजाब कांग्रेस Punjab news captain amarinder vs navjot singh sidhu Chandigarh Headlines chief minister captain amarinder singh Kailash Vijayvargiya on Navjot Singh Sidhu Latest Chandigarh News Navjot Singh Sidhu Congress Punjab President Navjot Singh Sidhu news Navjot Singh Sidhu Punjab Chief punjab congress crises punjab politics latest update sonia gandhi appoints navjot singh sidhu चंडीगढ़ Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें