Evening News Brief: देश-दुनिया में क्या चल रहा है? हर बड़ी खबर पर हमारी नजर है। रविवार शाम की खास और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहें..
तीन-भाषा नीति पर बढ़ते विरोध के बीच महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला, GR वापस
महाराष्ट्र सरकार ने तीन-भाषा नीति (थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी) से संबंधित अपने संशोधित शासकीय आदेश (GR) को वापस लेने का फैसला किया है। यह कदम हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में लागू करने को लेकर उठे विरोध और असहमति के चलते उठाया गया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि यह निर्णय राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि इस नीति और इसके कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए डॉ. नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक नई समिति बनाई जाएगी। यह समिति जब तक अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपती, तब तक इस नीति को लागू नहीं किया जाएगा।
अहमदाबाद में खुलेगा MPIDC का कार्यालय
मध्यप्रदेश सरकार उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में लगातार पहल कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज गुजरात के सूरत में उद्योगपतियों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट में भाग लिया और निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) का एक नया कार्यालय अहमदाबाद में खोला जाएगा। इससे गुजरात के निवेशकों को मध्यप्रदेश में कारोबार स्थापित करने में सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह नया कार्यालय गुजरात और मध्यप्रदेश के बीच औद्योगिक सहयोग का सेतु बनेगा, जो केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से नहीं बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी होगा।
रेलवे में बड़ा बदलाव: अब 8 घंटे पहले तैयार होगा चार्ट, दिसंबर तक नया बुकिंग सिस्टम भी
अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। भारतीय रेलवे अब टिकट और रिजर्वेशन प्रक्रिया को और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। नई व्यवस्था के तहत ट्रेन चार्ट अब प्रस्थान से आठ घंटे पहले तैयार किया जाएगा। इससे वेटिंग लिस्ट वालों को स्थिति जानने में आसानी होगी और बुकिंग का अनुमान लगाना सरल होगा।
दिसंबर तक लॉन्च होगा हाई-स्पीड टिकटिंग सिस्टम
सूत्रों के मुताबिक रेलवे इस साल दिसंबर 2025 तक एक नया पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) शुरू करने की योजना बना रहा है। यह प्रोजेक्ट रेलवे की आईटी इकाई CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा तैयार किया जा रहा है। नया सिस्टम हर मिनट 1.5 लाख टिकट बुकिंग को संभाल सकेगा, जो कि मौजूदा क्षमता (32,000 टिकट प्रति मिनट) से करीब पाँच गुना ज्यादा है। साथ ही, टिकट पूछताछ सिस्टम भी अपग्रेड किया जाएगा, जिसकी क्षमता अब 4 लाख से बढ़कर 40 लाख प्रति मिनट हो जाएगी। इससे यात्रियों को रीयल टाइम बुकिंग और पूछताछ में काफी आसानी मिलेगी।
1 जुलाई से बढ़ेगा ट्रेन किराया
रेलवे जुलाई 2025 से कुछ श्रेणियों में यात्रा किराए में बढ़ोतरी करने जा रहा है। अब अगर आप 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करते हैं तो आपको पहले से थोड़ा ज्यादा भुगतान करना होगा।
-
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की सेकंड क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर,
-
और एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी।
-
हालांकि, लोकल ट्रेनों (उपनगरीय) और मासिक सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
CBSE ने कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट की जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री (कंपार्टमेंट) परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है, जिससे इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अब तैयारी का उचित समय मिल गया है। परीक्षाएं 15 जुलाई 2025 से शुरू होंगी। बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेटशीट cbse.gov.in वेबसाइट पर PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवा दी है। छात्र साइट पर जाकर परीक्षा की तारीखों और पेपर की टाइमिंग की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
CBSE के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई के बीच आयोजित होंगी और ये सभी एक ही पाली में होंगी। कुछ विषयों के पेपर के लिए 3 घंटे, जबकि कुछ के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 12:30 बजे या फिर 10:30 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा। वहीं, कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी गई है, जिसे संबंधित छात्र बोर्ड की वेबसाइट से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
पुणे से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट को विजयवाड़ा किया गया डायवर्ट
पुणे से हैदराबाद की ओर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान को विजयवाड़ा डायवर्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय हैदराबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद लिया गया। एयर ट्रैफिक अधिक होने के कारण पायलट ने फ्लाइट को वैकल्पिक हवाई अड्डे पर उतारने का फैसला किया।
फ्लाइट को विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइन की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। जब तक हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, विमान वहीं विजयवाड़ा में खड़ा रहेगा।
SBI Recruitment 2025: स्टेट बैंक में नौकरी का बड़ा मौका, सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती
SBI Recruitment 2025: जो अभ्यर्थी बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक शानदार अवसर उपलब्ध कराया है। एसबीआई ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..